तस्वीर-12-किसानों के बीच चेक वितरण करते जिला पार्षद 95 किसानों के बीच तीन लाख साठ हजार रुपये का चेक वितरण किया गयानीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र की चांदपुरा पंचायत में शुक्रवार को चक्रवात सोयाबीन फसल क्षतिपूर्ति योजना का चेक पाकर कृषकों के चेहरे खिल उठे. प्रखंड कृषि विभाग की ओर से विशेष शिविर का आयोजन कर चेक का वितरण किया गया. इस मौके पर स्थानीय जिला पार्षद सह सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहेब के हाथों चांदपुरा और कैथ मौजे के कुल 95 किसानों के बीच तीन लाख साठ हजार रुपये का चेक वितरण किया गया. किसानों को संबोधित करते हुए जिला पार्षद श्री सिंह ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में फसल क्षतिपूर्ति की राशि नहीं बांटे जाने का मामला उठाया गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने विभागीय अधिकारियों को अतिशीघ्र क्षतिपूर्ति की राशि बांटने का निर्देशित किया था. इसी का नतीजा है कि आज किसानों के हाथों में चेक दिख रहा है.उन्होंने कहा कि बेगूसराय कृषि प्रधान जिला है. कृषि संबंधित योजनाओं में गड़बड़ी कतई बरदाश्त नहीं की जा सकती है. इस मौके पर बीएओ अरुण कुमार, कृषि समन्वयक मनोज कुमार, अजय कुमार, भाजपा पंचायत अध्यक्ष चुनचुन सिंह, शक्ति सिंह उर्फ टुनटुन सिंह, डब्ल्यू सिंह आदि उपस्थित थे.
फसल क्षतिपूर्ति की राशि पाकर कृषकों के खिले चेहरे
तस्वीर-12-किसानों के बीच चेक वितरण करते जिला पार्षद 95 किसानों के बीच तीन लाख साठ हजार रुपये का चेक वितरण किया गयानीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र की चांदपुरा पंचायत में शुक्रवार को चक्रवात सोयाबीन फसल क्षतिपूर्ति योजना का चेक पाकर कृषकों के चेहरे खिल उठे. प्रखंड कृषि विभाग की ओर से विशेष शिविर का आयोजन कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement