– डीपीओ स्थापना ने बैंकों में भेजे नौ करोड़ रुपये संवाददाता, गोपालगंजजिले के नियोजित शिक्षकों के मानदेय के लिए डीपीओ स्थापना कार्यालय से नौ करोड़ रुपये बैंकों में भेज दिये गये हैं. डीपीओ स्थापना राज किशोर सिंह ने कहा कि उक्त राशि सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय से डीपीओ स्थापना कार्यालय में भेजी गयी थी. 9110 नियोजित शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा. सर्व शिक्षा के तहत नियोजित शिक्षकों को अगस्त, 2014 तक मानदेय मिला है, जबकि राज्य मद से मानदेय लेनेवाले शिक्षक नवंबर, 2014 तक अपना-अपना मानदेय प्राप्त किये हैं. राज्य मद से मानदेय प्राप्त करनेवाले शिक्षकों के लिए भी जिला शिक्षा विभाग (स्थापना) में आवंटन आ गया है. संबंधित बीडीओ, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद व नगर पंचायत, बरौली, कटेया व मीरगंज से इनके मानदेय भुगतान के लिए प्री-रसीद की मांग की गयी है. प्री-रसीद प्राप्त होने के बाद मानदेय भुगतान के संबंध में कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी.राज्य निधि से मानदेय प्राप्त करनेवाले शिक्षकों की संख्यानगर पर्षद, गोपालगंज —36नगर पंचायत, कटेया — 49 नगर पंचायत, मीरगंज — 12नगर पंचायत, बरौली — 73प्रखंड संख्याथावे — 58कुचायकोट — 359हथुआ — 249सदर — 193मांझा — 196
बैंकों में भेजा गया नियोजित शिक्षकों के मानदेय
– डीपीओ स्थापना ने बैंकों में भेजे नौ करोड़ रुपये संवाददाता, गोपालगंजजिले के नियोजित शिक्षकों के मानदेय के लिए डीपीओ स्थापना कार्यालय से नौ करोड़ रुपये बैंकों में भेज दिये गये हैं. डीपीओ स्थापना राज किशोर सिंह ने कहा कि उक्त राशि सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय से डीपीओ स्थापना कार्यालय में भेजी गयी थी. 9110 नियोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement