18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : पूर्व मुखिया

फोटो नंबर- 2 राशि देते अतिथि शिवहर : डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय नया गांव में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण किया गया. राशि वितरण पूर्व मुखिया श्रीनारायण सिंह ने किया. बताया गया कि कक्षा एक व दो के छात्रों के बीच पोशाक राशि के रूप में प्रति छात्र […]

फोटो नंबर- 2 राशि देते अतिथि शिवहर : डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय नया गांव में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण किया गया. राशि वितरण पूर्व मुखिया श्रीनारायण सिंह ने किया. बताया गया कि कक्षा एक व दो के छात्रों के बीच पोशाक राशि के रूप में प्रति छात्र 400 और कक्षा एक से चार तक के बच्चों को छात्रवृत्ति के रूप में 600 रुपये प्रदान किया गया. कक्षा पांच के बच्चों को छात्रवृत्ति के रूप में 1200 रुपये व कक्षा तीन से पांच तक बच्चों को पोशाक मद में 500 रुपये प्रति के हिसाब से दिया गया. पूर्व मुखिया ने बच्चों से पोशाक में स्कूल आने की सलाह दी. शिक्षकों से कहा कि हर हाल में बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें, क्योंकि बच्चे हमारे देश के भविष्य हंै. — भवन निर्माण में लाये तेजी विद्यालय में व्याप्त समस्याओं पर भी चर्चा की गयी. प्रधान शिक्षक को निर्देश दिया गया कि भवन निर्माण कार्य में तेजी लायें, ताकि बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की परेशानी न हो. मौके पर प्रधान शिक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष सुमीला देवी, सचिव अनवरी खातून, सरपंच प्रतिनिधि गगनदेव पासवान, शिक्षक रामाकांत कुमार, आमोद कुमार यादव, बलिराम चौधरी, नीलम कुमारी, नूरजवी, आशा देवी, गुलशन प्रवीण, सुषमा कुमारी व डॉ अशोक कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें