हिरणपुर : थाना क्षेत्र के पाकुड़ हिरणपुर मुख्य सड़क पर देवपुर नदी स्थित बन रहे डायवर्सन के निकट संत डॉन बास्को स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार चार बच्चे जख्मी हो गये. मामले की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और बस में सवार बच्चों को सकुशल उतारा.
लोगों द्वारा घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक संत डॉन बास्को की बिना नंबर की बस पाकुड़ से हिरणपुर की ओर जा रही थी कि देवपुर नदी के डायवर्सन के निकट स्टेयरिंग फेल हो गया और बस सड़क के किनारे उतर गयी. घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इस घटना में बस में सवार सावन कुमार, प्रीतम कुमार, बेबी कुमारी एवं ब्यूटी कुमारी जख्मी हो गये. सभी घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भरती कराया गया. घायल बच्चों के अभिभावक सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहंंुचे और इलाज के बाद अपने बच्चे को घर ले गये. घायल बच्चे हिरणपुर प्रखंड के तारापुर, सुंदरपुर एवं लिट्टीपाड़ा के निवासी बताये जाते हैं.