10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों के आतंक से लोग परेशान

बड़हरिया . थाना क्षेत्र के पूर्वी इलाके में चोरों ने आतंक मचा रखा है. थाना क्षेत्र के सत्यनारायण स्थित जेनेरेटर संचालक संजय यादव के जेनेरेटर की मोटर गुरुवार की रात नौ बजे अज्ञात चोर अपनी साइकिल पर ले जा रहा था. तभी महबूब छपरा के ग्रामीणों ने उसका पीछा किया. इस पर चोर मोटर व […]

बड़हरिया . थाना क्षेत्र के पूर्वी इलाके में चोरों ने आतंक मचा रखा है. थाना क्षेत्र के सत्यनारायण स्थित जेनेरेटर संचालक संजय यादव के जेनेरेटर की मोटर गुरुवार की रात नौ बजे अज्ञात चोर अपनी साइकिल पर ले जा रहा था. तभी महबूब छपरा के ग्रामीणों ने उसका पीछा किया. इस पर चोर मोटर व अपनी साइकिल छोड़ कर भाग गया. वहीं इनायत छपरा के रमाकांत यादव की साइकिल गुरुवार की रात में अज्ञात चोरों ने चुरा ली. शुक्रवार की अहले सुबह बड़हरिया- जामो मुख्य मार्ग पर साइकिल मननपुरा पुल पर पायी गयी. जबकि इनायत छपरा के लालबहादुर चौधरी की साइकिल गुरुवार की रात में अज्ञात चोरों ने चुरा ली. सत्यनारायण मोड़ व इसके ईद- गिर्द के गांवों में चोरों का आतंक बढ़ गया है और इससे लोग परेशान हैं. दो माह से लंबित है पेंशन का भुगतानबड़हरिया . एक तरफ सरकार वरिष्ठ नागरिकों को विशेष सुविधाएं प्रदान कर उनके बुढ़ापे को सुखमय बनाने में जुटी है, तो दूसरी तरफ बैंक कर्मियों को अकर्मणयता व लापरवाही से पेंशनधारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि प्रखंड के करीब 120 पेंशन धारियों का नवंबर व दिसंबर माह के पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया है. बता दें कि प्रखंड के पेंशन धारियों के पेंशन का भुगतान सेंट्रल बैंक, शाखा बड़हरिया से होता है. लेकिन बैंक कर्मियों के अडि़यल रवैये के कारण पेंशनधारियों को अब तक पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया है. पेंशनधारियों का कहना है कि उन्हें बार-बार दौड़ाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें