15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौनी उर्वरक संयंत्र को पुर्नर्जीवित करने के लिए 6000 करोड़ रुपये का होगा निवेश

नयी दिल्ली : उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने बिहार के बरौनी के बंद पड़े एचएफसीएल उर्वरक संयंत्र को पुर्नजीवित करने के लिए के लिए 6000 करोड़ रुपये का निवेश करने की बात कही है.उन्होंने कहा कि सरकार जगदीशपुर, हल्दिया गैस पाइपलाइन को स्थापित करने की प्रक्रिया में है ताकि बरौनी के बंद पड़े उर्वरक संयंत्र […]

नयी दिल्ली : उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने बिहार के बरौनी के बंद पड़े एचएफसीएल उर्वरक संयंत्र को पुर्नजीवित करने के लिए के लिए 6000 करोड़ रुपये का निवेश करने की बात कही है.उन्होंने कहा कि सरकार जगदीशपुर, हल्दिया गैस पाइपलाइन को स्थापित करने की प्रक्रिया में है ताकि बरौनी के बंद पड़े उर्वरक संयंत्र सहित कई सारे संयंत्रों को पुनर्जीवित किया जा सके.

बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष और भाजपा नेता सुशील मोदी ने आज केंद्रीय उर्वरक मंत्री से भेंट की और प्रदेश को यूरिया की आपूर्ति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
संवाददाताओं से बात करते हुए कुमार ने कहा सरकार बरौनी उर्वरक संयंत्र को पुनर्जीवित करने की तैयारी में है जो 13 लाख टन यूरिया प्रतिवर्ष की क्षमता वाला उर्वरक संयंत्र होगा और इसके लिए करीब 6,000 करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता होगी.
उन्होंने कहा कि इसके लिए धन कैसे जुटाया जायेगा, सहित अन्य सभी विवरणों पर केंद्रीय मंत्रीमंडल द्वारा विचार किया जायेगा. सार्वजनिक क्षेत्र की हिन्दुस्तान फर्टिलाइजर कार्पोरेशन लिमिटेड (एचएफसीएल) संयंत्र करीब 10 वर्षों से भी अधिक समय से बंद पड़ा है.
इसके अलावा मंत्री ने कहा कि उन्होंने बिहार के भाजपा नेता को आश्वस्त किया है कि प्रदेश को यूरिया की आपूर्ति में कोई कमी नहीं होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें