21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के नेतृत्व में एफसीआइ गोदाम में छापामारी

कसबा : पूर्णिया के जिलाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को प्रखंड के गढ़बनैली रेलवे स्टेशन स्थित एफसीआइ के भाड़े के गोदाम में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी के साथ वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार,कसबा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा मौजूद थे. छापेमारी के दौरान जिला पदाधिकारी ने […]

कसबा : पूर्णिया के जिलाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को प्रखंड के गढ़बनैली रेलवे स्टेशन स्थित एफसीआइ के भाड़े के गोदाम में छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी के साथ वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार,कसबा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा मौजूद थे. छापेमारी के दौरान जिला पदाधिकारी ने वरीय उपसमाहर्ता को गोदाम के स्टॉक पंजी अपने कब्जे में लेने का निर्देश दिया. साथ ही इस माह में गोदाम को आपूर्ति की गयी चौदह हजार पांच सौ बोरी चावल गोदाम में है या नहीं इसकी भी जांच का निर्देश जिलाधिकारी ने उप समाहर्ता को दिया.
गौरतलब है कि यह गोदाम अरुण राइस मिल की है जो उसने एफसीआइ को किराये पर दी गयी है. बताया गया कि जिला पदाधिकारी को इस गोदाम द्वारा चावल की गड़बड़ी करने की सूचना मिली थी. इसी की जांच के लिए गुरुवार को जिला पदाधिकारी गोदाम की जांच के लिए पहुंचे.
वहीं वरीय उपसमाहर्ता मुकेश कुमार ने पाया कि गोदाम को आपूर्ति की गयी चौदह हजार पांच सौ बोरी चावलों में 210 बोरी चावल कम है. यह दो सौ दस बोरी चावल आखिर कहां गायब हो गये. इस बात की जानकारी वरीय उपसमाहर्ता ने देने से असमर्थता जाहिर की. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी त्रुटियां पायी गयी है उसकी जांच रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंप दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें