12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन की दी जानकारी

जागरूकता शिविर का आयोजन जमुई : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में जिला उद्योग केंद्र की ओर से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की लोगों को जानकारी देने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन अग्रणी बैंक प्रबंधक अजीत कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मंकेश्वर द्विवेदी, गव्य विकास के क्षेत्रीय पदाधिकारी अशोक […]

जागरूकता शिविर का आयोजन
जमुई : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में जिला उद्योग केंद्र की ओर से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की लोगों को जानकारी देने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर का उद्घाटन अग्रणी बैंक प्रबंधक अजीत कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मंकेश्वर द्विवेदी, गव्य विकास के क्षेत्रीय पदाधिकारी अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एलडीएम अजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रलय भारत सरकार का एक क्रांतिकारी निर्णय है.
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एम द्विवेदी ने कहा कि शहर में रहने वाले सामान्य कोटि के लोगों को 15 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को 25 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाती है. जबकि शहरी क्षेत्र में रहने वाले अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग, शारीरिक रुप से विकलांग लोगों को 25 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को 35 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाती है.
उन्होंने कहा कि लोग खनिज आधारित उद्योग, कृषि व खाद्य प्रसोधन उद्योग, बहुलक व रसायन आधारित उद्योग, इंजीनियरिंग व गैर परंपरागत उद्योग, सेवा उद्योग, वस्त्र उद्योग आदि के लिए आवेदन बनाकर प्रोजेक्ट के साथ जमा कर सकते हैं. उद्योग केंद्र की ओर से स्वरोजगार करने हेतु आवेदन करने वाले लोगों को बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर सुगमतापूर्वक ऋण मुहैया कराया जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह व अंचलाधिकारी विजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 18 से 59 वर्ष के लोग उद्योग विभाग में स्वरोजगार हेतु आवेदन देकर ऋण प्राप्त कर सकते हैं.
क्योंकि वर्तमान समय में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है और सरकार के लिए सभी लोगों को रोजगार मुहैया कराना संभव नहीं है. इस अवसर पर उद्योग विस्तार पदाधिकारी प्रदीप कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विद्यानंद कुमार के अलावे दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें