15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल्टी में युवक की पीट-पीट कर हत्या

कुल्टी: स्थानीय थाना क्षेत्र के सियालडांगा इलाके में गुरुवार को चोरी के संदेह में स्थानीय 26 वर्षीय पांडू रविदास की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. इससे उत्तेजित स्थानीय निवासियों ने आरोपित स्थानीय निवासी व आइएसपी कर्मी गोधन सिंह के आवास में तोड़फोड़ की, उसके घर तथा सेंट्रो कार में आग लगा दी. अन्य आरोपित […]

कुल्टी: स्थानीय थाना क्षेत्र के सियालडांगा इलाके में गुरुवार को चोरी के संदेह में स्थानीय 26 वर्षीय पांडू रविदास की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. इससे उत्तेजित स्थानीय निवासियों ने आरोपित स्थानीय निवासी व आइएसपी कर्मी गोधन सिंह के आवास में तोड़फोड़ की, उसके घर तथा सेंट्रो कार में आग लगा दी.

अन्य आरोपित आमबाद निवासी शंभू साव के घर में भारी पथराव किया. सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक राय के नेतृत्व में पहुंचे भारी पुलिस बल ने स्थिति नियंत्रित की. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. मृतक की मां चांदमुनी रविदास ने छह व्यक्तियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस इलाके में गश्त लगा रही है. सहायक पुलिस आयुक्त राय ने कहा कि इस संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

मृतक की मां चांदमुनी ने बताया कि पांडू कचड़ा जमा कर परिवार का भरण पोषण करता था. गुरुवार की सुबह वह अपने घर से कुमारधुबी जाने के लिए कुल्टी स्टेशन जा रहा था. स्थानीय खटाल के पास स्थानीय निवासी व आइएसपी कर्मी गोधन सिंह, शंभू साव, मल्लू रविदास, श्याम बिहारी यादव, अशोक खटिक, छोटका रविदास व अन्य ने उसे पकड़ लिया और अमरुद के पेड़ से बांधकर पिटाई शुरू की. सूचना मिलने पर वह अपने छोटे बेटे किशन रविदास के साथ उसे बचाने गयी. आरोपियों ने उन दोनों के साथ भी मारपीट की. दोनों जान बचा कर स्थानीय थाना में शिकायत करने गये. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उन्हें भगा दिया. जब दोनों वापस लौटे तो पांडू मर चुका था. सभी आरोपी घटनास्थल व घर से गायब थे.
इसकी सूचना सियालडांगा पहुंचते ही निवासियों में उत्तेजना फैल गयी. बड़ी संख्या में निवासियों ने गोलबंद होकर मुख्य आरोपी गोधन सिंह के घर पर धावा बोल दिया. गोधन अपने परिजनों के साथ घर छोड़ कर भाग निकला. उत्तेजित निवासियों ने घर में व्यापक तोड़फोड़ की तथा घर में आग लगा दी. पास खड़ी उसकी सेंट्रो कार को भी आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस से मिली सूचना के बाद पहुंचे दमकलकर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन सबकुछ जल कर राख हो चुका था.
इसके बाद उग्र भीड़ आमबाद निवासी शंभू साव के घर पर जमा हो गयी. उसके घर पर भारी पथराव किया गया. आवास में मौजूद रहनेवाले मुख्य द्वार को बंद कर भाग निकले. थानेदार दिलीप पाल के नेतृत्व में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उत्तेजित निवासियों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस की सहायता के लिए बराकर फांड़ी प्रभारी दिव्येंदू दास भी पुलिस बल के साथ पहुंचे. क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी. उपद्रवियों के खिलाफ क ड़ी कार्रवाई की घोषणा की गयी. इसके बाद उग्र निवासियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के समर्थन में थाने का घेराव कर दिया. काफी देर तक हुई नारेबाजी के बाद पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शीघ्र आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ.
सहायक पुलिस आयुक्त (वेस्ट) राय ने कहा कि चांदमुनी रविदास के बयान पर हत्या की प्राथमिकी छह व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गयी है. दूसरी प्राथमिकी गोधन सिंह के घर में आगजनी से संबंधित दर्ज की गयी है. शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी. पहली प्राथमिकता शव को पोस्टमार्टम में भेजने तथा स्थिति नियंत्रित करने की थी. इस कार्य के पूरा होने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें