पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता को गुरुवार शाम तीन बजे के करीब अलीपुर प्रेसिडेंसी जेल में ले जाया गया था. जहां तकरीबन एक घंटे तक उसके सामने सभी आरोपियों को खड़ा किया गया. इसी बीच एक-एक कर पीड़िता ने आरोपियों को पहचानना शुरू किया.
इस प्रक्रिया की पूरी रिपोर्ट अदालत को सौंपी जायेगी. गौरतलब है कि महानगर घूमने आयी एक 21 वर्षीय युवती के साथ छेड़खानी के बाद गैंगरेप के मामले में पुलिस ने कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें एक आरोपी इंडियन म्युजियम का सफाई कर्मी है. फिलहाल सभी आरोपी गिरफ्तार होने के बाद से नौ जनवरी तक जेल हिरासत में है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.