23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, भारत के गेंदबाजों ने किया निराश

Australia 572/7d & 251/6 ,India 475 सिडनी :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन आज ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिये हैं. इस स्कोर के साथ ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गया है और अभी उसके चार […]

Australia 572/7d & 251/6 ,India 475

सिडनी :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन आज ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिये हैं. इस स्कोर के साथ ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गया है और अभी उसके चार विकेट गिरना शेष हैं. अभी एक दिन का खेल शेष है, ऐसे में निश्चत रूप से एक बार फिर 40-50 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया भारत को एक बड़ा लक्ष्य देगा.

भारत की लचर गेंदबाजी का आलम यह था कि तेज गेंदबाज उमेश यादव ने केवल तीन ओवरों में 45 रन लुटा दिये हालांकि आर अश्विन ने 105 रन देकर चार विकेट लिये जो विदेशी सरजमीं पर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
भारत ने सुबह पांच विकेट पर 342 रन से आगे खेलते हुए कप्तान विराट कोहली ( 147 ) का विकेट पांचवें ओवर में गंवा दिया जिससे उस पर फॉलोआन का खतरा मंडराने लगा लेकिन अश्विन ( 50 ), रिद्धिमान साहा ( 35 ) और भुवनेश्वर कुमार ने प्रतिबद्धता के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम पर से यह खतरा टाला.
अश्विन को सिडनी के विकेट से जिस तरह से मदद मिल रही थी उसे देखते हुए भारत के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन के सामने मैच बचाना चुनौतीपूर्ण होगा. भारतीय बल्लेबाजों को पूरे पांचवें दिन टिके रहने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
सिडनी में सफलतापूर्वक सर्वाधिक लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम पर है जिसने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार विकेट पर 288 रन बनाकर जीत दर्ज की थी. मेहमान टीम के रिकार्ड की बात करें तो इंग्लैंड ने एक सदी से अधिक समय पहले 1903 में 194 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था. ऑस्ट्रेलिया की निगाह अब निश्चित तौर पर श्रृंखला 3-0 से जीतने पर टिकी होगी. उसके बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शुरू से ही भारतीय गेंदबाजों को निशाना बनाया.
अश्विन ने भले ही चार विकेट लिये लेकिन इससे ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा क्योंकि कप्तान स्टीवन स्मिथ ( 71 ) ने फिर से दिलकश स्ट्रोकों से भरी जबर्दस्त पारी खेली. डेविड वार्नर ( 4 ) के जल्दी आउट होने के बाद क्रिस रोजर्स ( 56 ) ने उनका अच्छा साथ दिया.
जो बर्न्स ( 66 ) और ब्रैड हैडिन ( नाबाद 31 ) स्मिथ की राह पर चलते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मनमाफिक चौके व छक्के जड़े.दिन के आखिरी सत्र में शेन वाटसन (16 ) को चाय के विश्राम के बाद दूसरे ओवर में ही अश्विन ने बोल्ड कर दिया. इससे पहले साहा उन्हें रन आउट करने से चूक गये थे लेकिन तीसरे सत्र के शुरु में ही वह अश्विन की गेंद विकेटों पर खेल गये.
इससे स्मिथ क्रीज पर उतरे और उन्होंने रोजर्स के साथ मिलकर 15 . 4 ओवरों में तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की. इस दौरान रन गति पांच रन प्रति ओवर से कम नहीं रही. स्मिथ ने केवल 44 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो उनका कुल दसवां अर्धशतक है. इस दौरान वह भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के सर डान ब्रैडमैन ( 1947 – 48 में 715 रन ) का रिकार्ड तोड़ने में सफल रहे.
रोजर्स ने भी 72 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनका लगातार छठा और कुल दसवां अर्धशतक है. उन्होंने इसके बाद भुवनेश्वर की गेंद पर पुल करने के प्रयास में कैच दिया. अश्विन ने शान मार्श ( एक ) को स्लिप में कैच कराया और इसके बाद मोहम्मद शमी ने स्मिथ को पगबाधा आउट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें