वरीय संवाददाता, धनबादत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति के चुनाव के लिए प्रारूप का प्रकाशन दो फरवरी को होगा. यह जानकारी पंचायती राज विभाग के सहायक निदेशक शेखर वर्मा ने दी है. उन्होंने बताया कि नये प्रारूप के अनुसार जिला परिषद में 26 की जगह 29 सदस्य होंगे. प्रारूप के प्रकाशन के बाद 10 फरवरी तक आपत्ति एवं सुझाव मांगे जायेंगे. आपत्ति एवं सुझाव के निष्पादन के लिए 20 फरवरी को आयोग को भेजा जायेगा. संभवत: अक्तूबर में अधिसूचना जारी हो जायेगी. नवंबर-दिसंबर तक चुनाव होने की संभावना है.इसी तरह पहले जिले में 256 पंचायत समिति के सदस्य थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ कर 295 हो गयी है. इसके प्रारूप का प्रकाशन भी दो फरवरी को होगा. इसके लिए भी 10 फरवरी तक आपत्ति एवं सुझाव मांगे गये हैं. इसके प्रारूप का भी अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी को होगा. इधर, त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. जिला पंचायती राज कार्यालय में जो भी सुझाव एवं आपत्ति आयेंगे, उसे प्रखंड कार्यालय भेज दिये जायेंगे. जानकारी के अनुसार अभी यहां एक भी आपत्ति नहीं आयी है .
–जिप के चुनाव के लिए प्रारूप का प्रकाशन दो फरवरी को
वरीय संवाददाता, धनबादत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति के चुनाव के लिए प्रारूप का प्रकाशन दो फरवरी को होगा. यह जानकारी पंचायती राज विभाग के सहायक निदेशक शेखर वर्मा ने दी है. उन्होंने बताया कि नये प्रारूप के अनुसार जिला परिषद में 26 की जगह 29 सदस्य होंगे. प्रारूप के प्रकाशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement