फोटो :…….8 बेर 15 : ……… – आज सीएस व चिकित्सक के साथ बैठक में करेंगे समीक्षा संवाददाता, बोकारोएनआरएचएम की दो सदस्यीय रिसर्च टीम (एपी प्रसीक व एएम पीसा – पुणे) गुरुवार को दो अस्पतालों का दौरा किया. इस दौरान जैनामोड़ स्थित रेफरल अस्पताल पहुंची. यहां प्रसव कक्ष, ओपीडी, वार्ड को देखा. इसके अलावा वहीं चिकित्सकों की उपस्थिति पंजिका व कार्य करने के तरीकों को समझा. चिकित्सकों व पारा कर्मियों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की. साथ ही कई निर्देश दिये. इसके बाद टीम फुसरो स्थित अनुमंडल अस्पताल पहुंची. अस्पताल के बाहर कोयले की छाई वाली गंदगी देख परेशान हुई. अंदर की सफाई व्यवस्था देख-खुश हुई. अस्पताल की सुविधाओं, स्ट्रक्चर व चिकित्सा कर्मियों की कार्यशैली बेहतर लगी. मौजूद उपाधीक्षक (चिकित्सक) व चिकित्सा कर्मियों से कार्य करने के तरीके को जाना. सभी कर्मियों की उपस्थिति देखी, तो उपस्थिति पंजिका की भी जांच की. टीम के सदस्यों ने ‘प्रभात खबर’ से कहा : बोकारो के सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध है. यदि थोड़ी सी रख रखाव पर ध्यान दिया जाये, तो निजी अस्पतालों से भी बेहतर सुविधा प्रदान की जा सकती है. इसके अलावा चिकित्सकों को भी संवेदनशील होना होगा. टीम के सदस्यों को गुरुवार को लौटने में देरी होने के कारण समीक्षा बैठक नहीं हो पायी. टीम सदस्य शुक्रवार को सिविल सर्जन व चिकित्सकों के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे. मौके पर डीपीएम रवि शंकर मौजूद थे.
एनआरएचएम टीम पहुंची जैनामोड़ व फुसरो अस्पताल
फोटो :…….8 बेर 15 : ……… – आज सीएस व चिकित्सक के साथ बैठक में करेंगे समीक्षा संवाददाता, बोकारोएनआरएचएम की दो सदस्यीय रिसर्च टीम (एपी प्रसीक व एएम पीसा – पुणे) गुरुवार को दो अस्पतालों का दौरा किया. इस दौरान जैनामोड़ स्थित रेफरल अस्पताल पहुंची. यहां प्रसव कक्ष, ओपीडी, वार्ड को देखा. इसके अलावा वहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement