17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

(फोटो नंबर-25) परिचय- सफाई करते छात्राएं व महाविद्यालय के शिक्षक

स्वच्छता से स्वस्थ होता वातावरण औरंगाबाद (ग्रामीण)किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर गुरुवार को प्रारंभ हुआ. रामनगर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ राजकिशोरी देवी व मुख्य अतिथि प्रो रामाधार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. यह शिविर 14 जनवरी तक चलेगा. इस अवसर […]

स्वच्छता से स्वस्थ होता वातावरण औरंगाबाद (ग्रामीण)किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर गुरुवार को प्रारंभ हुआ. रामनगर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ राजकिशोरी देवी व मुख्य अतिथि प्रो रामाधार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. यह शिविर 14 जनवरी तक चलेगा. इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं व शिक्षकों ने सफाई की. प्रो रामाधार सिंह ने स्वच्छता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के सुझाव पर डॉ सीडी देशमुख की अध्यक्षता में एक आयोग बनाया गया, जिसका उद्देश्य छात्राओं के स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के पूर्व राष्ट्रीय सेवा अनिवार्य रूप से करनी थी. इसका अनुमोदन प्रो केजी सुउदद्दीन व शिक्षा आयोग के अध्यक्ष डॉ डीएस कोठारी ने किया. स्वच्छता व स्वास्थ्य अभियान में 100 स्वयं सेविकाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. प्राचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य व महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अनुशासन के प्रति छात्राओं को निर्देशित किया. इस मौके पर महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ दारोगा मिश्र, डॉ अरुणजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, शंभु नाथ वर्मा व अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें