40 क्विंटल आलू लगा कर पेश की मिशालचित्र परिचय-1. आलू के खेत में कृषक हाफिज अयूब,2. अर्द्धनिर्मित कूप से सिंचाई की व्यवस्था को लगे मशीनगांडेय . न तो बेहतर सिंचाई के साधन और न ही अन्य सरकारी सुविधा. बावजूद एक कृषक ने अपनी 10 एकड़ भूमि में 40 क्विंटल आलू लगा कर मिसाल पेश की है. प्रखंड के कारोडीह निवासी हाफिज अयुब ने प्रखंड के कर्रीबांक, परमाडीह व बेलडीह के किसानों की मेहनत से प्रेरणा लेते हुए संसाधनों की कमी के बावजूद अपने खेत को हरा भरा व उपजाऊ बनाने का संकल्प लिया. इसी कड़ी में हाफिज अयूब ने अपनी 10 एकड़ भूमि में 40 क्विंटल आलू लगा दिया. आलू की पटवन के लिए अयूब ने एक हजार फीट पाइप खरीदी और एक तरफ नदी से तो दूसरी तरफ खेत के पास बने अर्द्धनिर्मित कूप से सिंचाई शुरू कर दी. बताया कि पहले चरण में उसने 50 क्विंटल आलू बेचा है. अब इस खेत में प्याज लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. अभाव का है रोना कृषक हाफिज अयूब ने कहा कि कृषि के लिए उनके पास पर्याप्त भूमि व पूंजी है, लेकिन संसाधनों के अभाव के कारण भारी परेशानी होती है. कहा कि यदि सिंचाई के लिए कूप या नदी में लिफ्ट इरिगेशन की व्यवस्था हो तो कई किसान खेती के बूते आत्म निर्भर हो सकते हैं. कहा कि कोल्ड स्टोर की कमी के कारण हमें औने पौने दामों के अपना फसल बेचना पड़ रहा है. प्रखंड में एक कोल्ड स्टोर की भी आवश्यकता है.कृषकों को किया जायेगा प्रोत्साहित : बीडीओगांडेय बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि कृषकों को प्रोत्साहित करने के लिए ऋण,बीज, खाद आदि की भी व्यवस्था की जाती रही है. अयूब जैसे कृषकों को भी प्रोत्साहित किया जायेगा. वे स्वयं स्थल जायेंगे और मनरेगा के तहत कूप आदि की व्यवस्था की जायेगी.
BREAKING NEWS
-असुविधाओं के बीच कृषि के क्षेत्र में अग्रसर है अयूब
40 क्विंटल आलू लगा कर पेश की मिशालचित्र परिचय-1. आलू के खेत में कृषक हाफिज अयूब,2. अर्द्धनिर्मित कूप से सिंचाई की व्यवस्था को लगे मशीनगांडेय . न तो बेहतर सिंचाई के साधन और न ही अन्य सरकारी सुविधा. बावजूद एक कृषक ने अपनी 10 एकड़ भूमि में 40 क्विंटल आलू लगा कर मिसाल पेश की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement