संवाददाता,पटना.प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमिता भूषण ने भाजपा सांसद साक्षी महाराज के वक्तव्य की आलोचना की है जिसमें उन्होंने हर हिंदू महिला को कम से कम चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां केंद्र सरकार व गैर सरकारी संस्थाएं जनसंख्या पर नियंत्रण रखने के लिए कार्यक्रम चला रही हैं, वहीं भाजपा सांसद ऐसा बोल कर इन कार्यक्रमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. किसी भी जाति,धर्म व संप्रदाय की महिला कोई उपभोक्ता वस्तु नहीं है,जिस पर इस तरह का आदेश लागू हो. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि वह महिलाओं के प्रति सम्मानजनक भाषा के प्रयोग को अहमियत को समझें. प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता प्रो. वीणा कर्ण ने भी विचार रखा. इधर,कांग्रेस प्रवक्ता विनोद सिंह यादव ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद, आर.एस.एस व भाजपा सांसद द्वारा हिंदू महिलाओं से जनसंख्या बढ़ाने के आह्वान पर खेद व्यक्त किया है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार व भाजपा नेताओं से जानना चाहा कि क्या केंद्र सरकार भारत की जनसंख्या नीति में बदलाव ला रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दोहरे चरित्र पर काम करती रही है.
भाजपा सम्मानजनक भाषा का करे प्रयोग : कांग्रेस
संवाददाता,पटना.प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमिता भूषण ने भाजपा सांसद साक्षी महाराज के वक्तव्य की आलोचना की है जिसमें उन्होंने हर हिंदू महिला को कम से कम चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां केंद्र सरकार व गैर सरकारी संस्थाएं जनसंख्या पर नियंत्रण रखने के लिए कार्यक्रम चला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement