13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भवती महिलाओं की लगातार जांच करें : डीसी

उपायुक्त ने टॉस्क फोर्स की बैठक कीगढ़वा. पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में ड्रॉप पिलाने के लिए माइक्रो प्लान बनाया गया तथा उसपर अमल करने के निर्देश दिये गये. इसके अलावा बैठक में उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने सिविल सर्जन व चिकित्सा पदाधिकारियों को […]

उपायुक्त ने टॉस्क फोर्स की बैठक कीगढ़वा. पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में ड्रॉप पिलाने के लिए माइक्रो प्लान बनाया गया तथा उसपर अमल करने के निर्देश दिये गये. इसके अलावा बैठक में उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने सिविल सर्जन व चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं की जांच लगातार नौवें महीने तक करें. महिला के स्वास्थ्य एवं बच्चे की स्थिति की पूरी रिपोर्ट अस्पताल की पंजी में दर्ज करें. उन्होंने ममता वाहन के उपयोग का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित होनी चाहिए कि गर्भवती महिला किसी वाहन से सरकारी अस्पताल तक पहुंचे. उन्होंने सहिया के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरत चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए और आवश्यक होने पर ही बाहर की दवा लिखी जाये. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को गरीबों के साथ संवेदना दिखानी चाहिए. इस अवसर पर आरडीडी राजेश्वर प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉ राणा जितेंद्र प्रताप सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी देवेंद्र नारायण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार सहित जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें