फोटो 1 शहीद के चित्र पर माल्यार्पण करते सांसद व विधायक. ओरमांझी . आजादी की की लड़ाई में अपने प्राणों की आहूति देनेवाले अमर शहीद टिकैत उमरांव व शेख भिखारी का शहादत दिवस आठ जनवरी को मनाया गया. चुटूपालू घाटी स्थित शहादत स्थल पर सांसद रामटहल चौधरी व विधायक रामकुमार पाहन सहित अन्य लोगों ने श्रद्धा के फूल चढ़ाये. इसके बाद शहीद टिकैत उमरांव के गांव खटंगा जाकर शहीद टिकैत उमरांव को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर खटंगा गांव में रात में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि देनेवालों में जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की, प्रखंड प्रमुख चंपा देवी, जिप सदस्य वीणा देवी, प्रो आदित्य प्रसाद, मो एहसान अंसारी, अशोक गुप्ता, औरंगजेब आलम, मुंतजीर अहमद रजा, सुरेंद्र सिंह, सुरेश प्रसाद साहू, जितराम मुंडा, दिलीप मेहता, शशि मिश्रा. लालू साहू, अशोक प्रजापति, आबिद अली, भरत भूषण सिंह, प्रमोद सिंह, अजय कुमार महतो व नीलमोहन पाहन सहित अन्य शामिल थे. फोटो 2 कंबल की आस लगाये आये वृद्ध महिला व पुरुष….और वृद्वों को नहीं मिला कंबल : इधर, चुटुपालू स्थित शहीद स्थल पर अहले सुबह से ही वृद्ध महिला-पुरुष कंबल की आस लिये पहुंचने लगे थे. इसी आस में वे अपराह्न करीब तीन बजे तक वहां डटे रहे. अंतत : मायूसी हाथ लगी और खाली हाथ लौट आये. ज्ञात हो कि आठ जनवरी को करीब-करीब प्रति वर्ष शहीद स्थल पर आयोजित समारोह के दौरान गरीबों के बीच कंबल बांटे जाते थे. इस वर्ष कंबल नहीं मिलने से कई वृद्ध मायूस हो गये.
BREAKING NEWS
ओरमांझी : याद किये गये शहीद शेख भिखारी व टिकैत उरांव
फोटो 1 शहीद के चित्र पर माल्यार्पण करते सांसद व विधायक. ओरमांझी . आजादी की की लड़ाई में अपने प्राणों की आहूति देनेवाले अमर शहीद टिकैत उमरांव व शेख भिखारी का शहादत दिवस आठ जनवरी को मनाया गया. चुटूपालू घाटी स्थित शहादत स्थल पर सांसद रामटहल चौधरी व विधायक रामकुमार पाहन सहित अन्य लोगों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement