14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनभी : 2377 प्रवेश पत्र डीइओ कार्यालय को प्राप्त

समस्तीपुर. जवाहर नवोदय विद्यालय सलेक्शन टेस्ट में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है. यह टेस्ट आगामी 7 फरवरी को आयोजित की जायेगी. जानकारी के मुताबिक कार्यालय को 2377 छात्रों के लिए प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया गया है. डीइओ बीके ओझा ने सभी प्रखंड […]

समस्तीपुर. जवाहर नवोदय विद्यालय सलेक्शन टेस्ट में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है. यह टेस्ट आगामी 7 फरवरी को आयोजित की जायेगी. जानकारी के मुताबिक कार्यालय को 2377 छात्रों के लिए प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया गया है. डीइओ बीके ओझा ने सभी प्रखंड के बीइओ को अविलंब कार्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर छात्रों को उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया है. विभूतिपुर के लिए 364, बिथान के लिए 41, दलसिंहसराय के 78, हसनपुर के 96, कल्याणपुर के लिए 155, खानपुर के लिए 141, मोहनपुर के लिए 50, मोहिउद्दीननगर के लिए 73, मोरवा के लिए 59, पटोरी के लिए 73, पूसा के लिए 146, रोसड़ा के लिए 275, समस्तीपुर के लिए 302, सरायरंजन के लिए 73, सिंघिया के लिए 88, शिवाजीनगर के लिए 42, ताजपुर के लिए 50, उजियारपुर में 119, वारिसनगर में 93 व विभूतिपुर के लिए 59 छात्रझ्रछात्राओं के लिए प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया गया है. वहीं इस परीक्षा को संचालित करने के लिए 5 केंद्र भी जिला मुख्यालय में बनाये गये हैं. बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन, तिरहुत एकेडमी, आरएसबी इंटर विद्यालय, बालिका उवि काशीपुर व गोल्फ फील्ड उवि को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा केंद्र की सूची भेजने का निर्देशराज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के दूरस्थ शिक्षा निदेशक डॉ एसए मुईन ने डीइओ को पत्र भेज डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन कार्यक्रम के प्रथम व द्वितीय सत्रांत परीक्षा आयोजित करने के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची आवासन क्षमता एवं मापदंड के अनुरूप भेजने का निर्देश दिया है. प्रथम फेज में इस कार्यक्रम के तहत 569 व द्वितीय फेज के तहत 390 छात्रों में इनरॉलमेंट कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें