फतेहपुर. वजीरगंंज कैंप के नये डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु ने बुधवार को फतेहपुर थाना परिसर में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने थाने में पदस्थापित सभी पदाधिकारी से परिचय प्राप्त किया. श्री कुमार ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना व अवैध शराब के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना है. इस दौरान श्री कुमार ने फतेहपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार, टनकुप्पा थानाप्रभारी नीरज कुमार को क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया. इस दौरान इंस्पेक्टर हरि हजार उपस्थित थे़सड़क के लिए आंदोलन का निर्णयफोटो-फतेहपुर. फतेहपुर-डुमरीचट्टी रोड के जर्जर होने से गांववालों में आक्रोश है. अब लोगों ने आंदोलन का निर्णय लिया है. फतेहपुर के संतोष कुमार व सरफराज आलम ने बताया कि इस रोड पर सालों भर झील सा नजारा रहता है.लोगों को चार फुट गहरे पानी में घुस कर चलना पड़ता है. कई बार इस समस्या की ओर बोधगया विधायक श्यामदेव पासवान का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. लेकिन, समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. इन लोगों ने बताया कि जब तक इस सड़क का निर्माण नहीं किया जाता है, तबतक संघर्ष जारी रहेगा़ गौरतलब है कि फतेहपुर-डुमरीचट्टी सड़क मार्ग की दुरी दो किलोमीटर है. इस रोड पर फतेहपुर झंडा चौक से लेकर फतेहपुर थाना तक सालों भर पानी जमा रहता है. साथ ही सड़क में चार फिट से ज्यादा जगह-जगह पर गड्डे बन गये हैं.
नये डीएसपी ने की समीक्षा बैठक
फतेहपुर. वजीरगंंज कैंप के नये डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु ने बुधवार को फतेहपुर थाना परिसर में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने थाने में पदस्थापित सभी पदाधिकारी से परिचय प्राप्त किया. श्री कुमार ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना व अवैध शराब के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement