डुमरिया सेतु पर चंपारण व गोपालगंज के श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत कन्याकुमारी में पदयात्रा का होगा समापन फोटो न. 1-पदयात्रा में शामिल संत सीता राम व श्रद्धालु. संवाददाता, बैकुंठपुर संत सीता राम की भारत पदयात्रा गुरुवार को चंपारण के लिए प्रस्थान कर गयी. पदयात्रा में संत सीता राम के साथ इलाके के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. बैकुंठपुर के डुमरिया सेतु पर चंपारण के श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया. आठ दिनों तक गोपालगंज में पदयात्रा कर चंपारण में प्रवेश कर गयी. संत सीता राम भारत की विकास और देश की समृद्धि के लिए पदयात्रा करने का संकल्प लिया है. सीता राम के मुताबिक नौ अगस्त, 2012 को कन्याकुमारी से अपनी पदयात्रा की शुरुआत की गयी. अबतक 15 राज्यों में पदयात्रा हो चुकी है. 16वें राज्य में 31 दिसंबर को यूपी से गोपालगंज में पहुंची. इस बीच पहाड़पुर, सिरिसिया, बसडिला, छवहीं, देवापुर, करसघाट समेत कई स्थानों पर रात्रि विश्राम कर कार्यक्रम आयोजित किया गया. ग्रामीणों को पर्यावरण, स्वच्छता समेत बिंदुओं पर संदेश दिया गया. गुरुवार की सुबह पदयात्रा को चंपारण में पहुंचाया गया. इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक पंकज कुमार, आरएसएस जिला संपर्क प्रमुख राकेश भारती, राजा राम, हेमंत यादव, विनय प्रताप सिंह, अनूप तिवारी, अभिषेक कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.
BREAKING NEWS
चंपारण निकली संत सीता राम की भारत पदयात्रा
डुमरिया सेतु पर चंपारण व गोपालगंज के श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत कन्याकुमारी में पदयात्रा का होगा समापन फोटो न. 1-पदयात्रा में शामिल संत सीता राम व श्रद्धालु. संवाददाता, बैकुंठपुर संत सीता राम की भारत पदयात्रा गुरुवार को चंपारण के लिए प्रस्थान कर गयी. पदयात्रा में संत सीता राम के साथ इलाके के सैकड़ों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement