17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका से मांगी पांच लाख की रंगदारी

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बसवरिया प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका शकुंतला शर्मा से अपराधियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है़. उनके मोबाइल पर एक महीना पहले फोन कर बदमाशों ने गाली-गलौज की थी, उसके बाद मंगलवार को उसी मोबाइल नंबर से फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी़ शिक्षिका ने बताया कि […]

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बसवरिया प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका शकुंतला शर्मा से अपराधियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है़.
उनके मोबाइल पर एक महीना पहले फोन कर बदमाशों ने गाली-गलौज की थी, उसके बाद मंगलवार को उसी मोबाइल नंबर से फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी़
शिक्षिका ने बताया कि मंगलवार को स्कूटी से बसवरिया से अपने घर शहर के कोल्हुअरवा मुहल्ला जा रही थी़ छतौनी के मधुबन छावनी चौक के पास बाइक रोक एक दुकान में गयी़ वहां बदमाशों ने उनके हैंडबैग का चेन खोल कर 1500 नकद व स्कूल के आवश्यक कागजात चोरी कर लिया़ घर पहुंचने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई़ इसी बीच उनके मोबाइल पर बदमाशों ने फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी़ धमकी दी है कि रंगदारी नहीं मिलने पर अंजाम खराब होगा़ बदमाशों ने यह भी कहा कि बैग में इतना कम पैसा लेकर घर से निकलती हो़ शिक्षिका का कहना है कि जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी के लिए फोन आया था, उसी नंबर से एक महीना पहले फोन कर गाली-गलौज की गयी थी़ उनके बैग का चेन खोल पैसा व कागजात निकालने वाला बदमाश ने ही गाली गलौज व रंगदारी की मांग की है.
मामले में शिक्षिका छतौनी थाना में शिकायत दर्ज कराने गयी, लेकिन छतौनी पुलिस ने उन्हें यह कहते हुए वापस कर दिया कि घटनास्थल नगर थाना क्षेत्र में है, जबकि नगर पुलिस का कहना है कि मधुबन छावनी चौक छतौनी में है़ सीमा विवाद के कारण शिक्षिका शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगा रही है़ं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें