19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्कर गिरफ्तार, जब्ती सूची से बाइक गायब !

मुंगेर : मुंगेर पुलिस की खेल ही निराली है. तभी तो मोटर साइकिल के साथ पकड़ा गया हथियार तस्कर गिरफ्तार हो गया. लेकिन मोटर साइकिल गायब हो गयी. प्राथमिकी में मोटर साइकिल का जिक्र है लेकिन जब्ती सूची में मोटर साइकिल का उल्लेख नहीं है. विदित हो कि मुफस्सिल थाना पुलिस ने शीतलपुर चौक पर […]

मुंगेर : मुंगेर पुलिस की खेल ही निराली है. तभी तो मोटर साइकिल के साथ पकड़ा गया हथियार तस्कर गिरफ्तार हो गया. लेकिन मोटर साइकिल गायब हो गयी. प्राथमिकी में मोटर साइकिल का जिक्र है लेकिन जब्ती सूची में मोटर साइकिल का उल्लेख नहीं है.
विदित हो कि मुफस्सिल थाना पुलिस ने शीतलपुर चौक पर सोमवार की शाम गश्ती के दौरान एक मोटर साइकिल को रोका जिस पर दो युवक सवार थे. जब तलाशी ली तो मोटर साइकिल सवार युवकों के पास से एक नाइन एमएम पिस्टल, एक मैगजीन एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
तस्कर मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो हसनैन उर्फ मो सोनू एवं मो परवेज को पुलिस ने पकड़ लिया. आधे दर्जन पुलिसकर्मी दोनों को घेर का गहन तलाशी और पूछताछ कर रही थी. एक पुलिसकर्मी पीछे से दोनों के शर्ट का कालर पकड़े हुए था. तभी मो. परवेज नामक युवक मौका मिलते ही एकाएक दौड़ पड़ा. वह भागता रह गया और उसके शर्ट का कालर पुलिस के हाथ में रह गया.
पुलिस ने मोटर साइकिल जब्त कर ली और मो. सोनू को पकड़ कर थाना ले आयी. थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दूबे के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें मो. सोनू को गिरफ्तार दिखाया गया और मो. परवेज को फरार दिखाया गया. मोटर साइकिल का जिक्र भी किया गया. लेकिन जब्ती सूची में मोटर साइकिल को जब्त नहीं दिखाया गया. कांड के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक राधेश्याम पाठक ने बताया कि जब्ती सूची में मोटर साइकिल जब्त नहीं है. वैसे प्राथमिकी में मोटर साइकिल का उल्लेख है. बहरहाल जब्ती सूची से मोटर साइकिल गायब होने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें