Advertisement
प्यार के बाद शादी से मुकरा युवक, ग्रामीणों ने घर पर किया हमला
मसौढ़ी: थाना के चाननपुर गांव में बीते मंगलवार की देर शाम गांव के दर्जनों ग्रामीण गांव के सोनन कुमार के घर पर चढ़ गये. इस दौरान सोनन व उसके परिजन घर का दरवाजा बंद कर अंदर दुबक गये तो, उन्होंने दरवाजा उखाड़ दिया और अंदर घुस आये, लेकिन परिजन किसी दूसरे रास्ते से घर छोड़ […]
मसौढ़ी: थाना के चाननपुर गांव में बीते मंगलवार की देर शाम गांव के दर्जनों ग्रामीण गांव के सोनन कुमार के घर पर चढ़ गये. इस दौरान सोनन व उसके परिजन घर का दरवाजा बंद कर अंदर दुबक गये तो, उन्होंने दरवाजा उखाड़ दिया और अंदर घुस आये, लेकिन परिजन किसी दूसरे रास्ते से घर छोड़ कर भाग निकले. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. घटना का कारण युवक द्वारा युवती से शादी का झांसा देकर मुकर जाना बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक सोनन कुमार का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब दो माह पूर्व दोनों घर से फरार हो गये थे. इस बीच युवती के परिजन ने युवक के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. करीब एक माह पूर्व युवती अपने घर लौट आयी. बीते मंगलवार को यह अफवाह फैली कि युवक ने दूसरी लड़की से शादी कर ली है. युवक पर उक्त युवती से ही शादी के लिए दबाव बनाने की नीयत से मंगलवार की देर शाम ग्रामीण उसके घर पर चढ़ आये. बताया जाता है कि इसमें एक वामपंथी संगठन के भी कार्यकर्ता शामिल थे. उनके भय से युवक व उसके परिजन दरवाजा बंद कर घर के अंदर दुबक गये और फिर दूसरे दरवाजे से घर छोड़ निकल भागे. इस बीच खबर पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची. इसके बाद किसी प्रकार मामला शांत हुआ. पुलिस ने बताया कि बीते दिनों युवती ने अपनी मौसी के घर चले जाने संबंधी बयान कोर्ट में दिया था.
मोबाइल टीजिंग का लगाया आरोप
पटना. मैडम, मैं कॉलेज नहीं जा पा रही हूं. मोबाइल पर एक लड़का मुङो काफी परेशान कर रहा है. देर-देर रात तक मोबाइल पर फोन और मैसेज करता है. जवाब नहीं देने पर धमकी भी देता है. कॉलेज जाती हूं, तो रास्ते में पीछा करता है. कॉलेज के बाहर खड़ा रहता है. मोबाइल टिजिंग से परेशान होकर जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्र ने बुधवार को महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है. गर्दनीबाग की उक्त छात्र कहा कि पिछले एक माह से आरोपित लड़का उसे परेशान कर रहा है. महिला थाने के अनुसार लड़के को बुला कर उसे समझाया जायेगा, नहीं समझने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement