हालांकि संचालिका धर्मशीला देवी फरार हो गयी. मुक्त करायी गयी युवतियां कोलकाता, गर्दनीबाग व शाहजहांपुर की रहनेवाली हैं. पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि इन तीनों किशोरियों को पढ़ाने के नाम पर धर्मशीला देवी अपने पास लायी थी. इसके बाद उन सभी को बहला-फुसला कर देह व्यापार के धंधे में डाल दिया. धर्मशीला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों का बयान कराया जायेगा. मेडिकल जांच भी करायी जायेगी.
Advertisement
नाबालिग से करा रहा था देह व्यापार
पटना: रामकृष्णा नगर थाने के अमरजीत नगर में किराये का कमरा लेकर अधेड़ महिला धर्मशीला देवी द्वारा नाबालिग किशोरियों से देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां छापेमारी की. वहां से पुलिस ने तीन नाबालिग किशोरियों को मुक्त कराया है. हालांकि […]
पटना: रामकृष्णा नगर थाने के अमरजीत नगर में किराये का कमरा लेकर अधेड़ महिला धर्मशीला देवी द्वारा नाबालिग किशोरियों से देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां छापेमारी की. वहां से पुलिस ने तीन नाबालिग किशोरियों को मुक्त कराया है.
काफी मशक्कत के बाद दर्ज हुआ मामला : रामकृष्णा नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए महिला थाना भेजा. लेकिन महिला थानाध्यक्ष ने इससे इनकार कर दिया. उनका कहना था कि रामकृष्णा नगर पुलिस ने पकड़ा है, तो वह ही मामला दर्ज कर कार्रवाई करें. अंत में काफी मशक्कत के बाद रामकृष्णा नगर में मामला दर्ज हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement