हंटरगंज : केदली बाजार में मंगलवार की शाम रंगदारी नहीं देने पर दो लोगों ने कट्टा से एक दुकानदार पर गोली चला दी. हालांकि गोली दुकानदार को नहीं लगी. गोली चलाने वाले मुकेश सिंह व पंकज सिंह को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
ग्रामीणों ने कट्टा भी पुलिस को सौंप दिया़ ग्रामीणों ने बताया कि उक्त दोनों हमेशा दुकानदारों से रंगदारी मांगते थ़े नहीं देनेपर मारपीट करते थे व गाली-गलौज देते थ़े रंगदारी नहीं देने पर मंगलवार को मुकेश सिंह ने कट्टा से छोटू साव पर फायरिंग कर दी़ इसमें छोटू बाल-बाल बचा. इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया़ पुलिस मामले की जांच कर रही है.