25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी नहीं झुकेगा सिर वतन का

सिख रेजिमेंटल सेंटर में कसम परेड, 225 जवानों को सिपाही का दरजा रामगढ़ : सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ के हरबख्स ड्रिल स्क्वायर में बुधवार को कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड में सेंटर से नव प्रशिक्षित 225 जवानों ने शपथ ग्रहण कर सिख रेजिमेंट के सिपाही का दर्जा हासिल किया. कसम परेड के […]

सिख रेजिमेंटल सेंटर में कसम परेड, 225 जवानों को सिपाही का दरजा
रामगढ़ : सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ के हरबख्स ड्रिल स्क्वायर में बुधवार को कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड में सेंटर से नव प्रशिक्षित 225 जवानों ने शपथ ग्रहण कर सिख रेजिमेंट के सिपाही का दर्जा हासिल किया. कसम परेड के मुख्य अतिथि सिख रेजिमेंट के कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल (वीएसएम) थे.
नव प्रशिक्षित 225 जवानों ने पवित्र गुरुग्रंथ साहिब व राष्ट्रीय ध्वज को स्पर्श कर देश सेवा की शपथ ली. नव प्रशिक्षित जवानों को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल ने नवप्रशिक्षित जवानों को उनके शानदार परेड के लिए बधाई दी.
उन्होंने कहा कि आज से नव प्रशिक्षित जवान विश्व की सबसे प्रतिष्ठित व सबसे अधिक अलंकृत सिख रेजिमेंट का हिस्सा बन चुके हैं तथा सिख रेजिमेंट की परंपरा का निर्वा करना आपका नैतिक कर्तव्य है. लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल ने कहा कि सेवा के दौरान आपको कई चुनौतियो को सामना करना पड़ेगा.
लेकिन जंग जीतना व वीरता हमारी परंपरा में शुमार है. यह गुरुमंत्र आपको आने वाले समय में सफलता दिलायेगी. शपथ ग्रहण के बाद नव प्रशिक्षित जवानों ने सिख रेजिमेंट के बैंड धुन पर शानदार परेड किया. परेड की सलामी लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल ने लिया.
इससे पूर्व खुली जिप्सी पर परेड का निरीक्षण भी लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल ने किया. मौके पर रेजिमेंट के छह वरिष्ठ जनरल, सिख रेजिमेंट के सभी बटालियन के कमान अधिकारी व जेसिओ, सैन्य अधिकारी, अवकाश प्राप्त सैन्य अधिकारी, जेसिओज, एनसीओज, जवान व उनके परिवार के लोग मौजूद थे.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया गया
प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को मुख्य अतिथि कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट लेफ्टिनेंट जनरल ने मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया. गुरमिंदर सिंह को बेस्ट रंगरूट, गुरप्रीत सिंह को द्वितीय बेस्ट रंगरुट का पुरस्कार प्रदान किया गया.
फायरिंग के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रंगरूट करन सिंह को खन्ना मेडल प्रदान किया गया. परेड कमांडर रंगरूट प्रताप सिह को सर्वोतम ड्रिल तथा रंगरूट इंदरजीत सिंह को बेस्ट इन फिजिकल का पुरस्कार प्रदान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें