संवाददाता, पटना बिहार से चरपहिया व दोपहिया वाहनों की चोरी व नेपाल में ले जाकर उसे बेचनेवाला गिरोह पटना में सक्रिय है. वाहनों चोरों के गैंग के लिए काम करनेवाले एक नेपाली गुर्गे को दीघा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह गाड़ी की स्टेयरिंग पर बैठ गया था. वक्त रहते ट्रक मालिक को भनक लग गयी और पुलिस बुला कर उसे गिरफ्तार कराया गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को उसे जेल भेज दिया. दीघा थाना क्षेत्र के जमा खारिज मुहल्ले के रहनेवाले मोहम्मद असलम ने अपने घर के पास ही सड़क के किनारे ट्रक लगा दिया था. ट्रक पिछले कई दिनों से वहां खड़ा था. इसी बीच स्थानीय लोगों ने देखा कि उसमें एक आदमी बैठ रहा है. उसकी गतिविधियां कुछ संदिग्ध लग रही थीं. इस पर लोगों ने गाड़ी मालिक को फोन किया और पूछा कि क्या आप ने कोई नया ड्राइवर रखा है. गाड़ी मालिक के नहीं कहने पर लोगों ने बताया कि उसके ट्रक को कोई स्टार्ट कर रहा है और ले जाने के प्रयास में है. इस पर उन्होंने दीघा पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार व्यक्ति नेपाल करा रहने वाला है.
BREAKING NEWS
ट्रक चोरी करते एक नेपाली गिरफ्तार, भेजा जेल
संवाददाता, पटना बिहार से चरपहिया व दोपहिया वाहनों की चोरी व नेपाल में ले जाकर उसे बेचनेवाला गिरोह पटना में सक्रिय है. वाहनों चोरों के गैंग के लिए काम करनेवाले एक नेपाली गुर्गे को दीघा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह गाड़ी की स्टेयरिंग पर बैठ गया था. वक्त रहते ट्रक मालिक को भनक लग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement