संवाददाता,पटना जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद के. सी. त्यागी ने केंद्र सरकार द्वारा खादी व ग्रामोद्योग के प्रबंधन को बाबा रामदेव द्वारा स्थापित व संचालित पतंजलि योगपीठ को सौंपने के फैसले का विरोध किया है. बाबा रामदेव ने पिछले साल नवंबर में लघु व मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र को एक प्रेजेंटेशन दिखा कर केवीआइसी की खामियों को दिखा कर उसे दूर करने की इच्छा जतायी थी, जिससे केवीआइसी के देश में फैले 7050 विक्रय केंद्र में अपने उत्पाद को बेंच सकें. केंद्र में सरकार बनने के बाद भाजपा लगातार बाबा रामदेव को सम्मानित करना चाह रही है. के.सी.त्यागी ने कहा बाबा रामदेव ने अपने योग शिविरों के माध्यम से काले धन की समस्या को उजागर करके भाजपा के पक्ष में माहौल पैदा किया था,लेकिन केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद बाबा रामदेव ने भी काले धन पर चुप्पी साध ली है. हैरानी की बात तो यह है कि केंद्र सरकार ने लालकृष्ण आडवाणी के बराबर दर्जा दे कर बाबा रामदेव को देश का दूसरा सबसे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्य विभूषण प्रदान करने का फैसला किया है, जिनके खिलाफ विभिन्न प्रकार के भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं.
बाबा रामदेव की सम्मानित करना चाह रही भाजपा : केसी त्यागी
संवाददाता,पटना जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद के. सी. त्यागी ने केंद्र सरकार द्वारा खादी व ग्रामोद्योग के प्रबंधन को बाबा रामदेव द्वारा स्थापित व संचालित पतंजलि योगपीठ को सौंपने के फैसले का विरोध किया है. बाबा रामदेव ने पिछले साल नवंबर में लघु व मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र को एक प्रेजेंटेशन दिखा कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement