10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामचरित मानस व गीता पाठ कार्यक्रम को ले बैठक

गोगरी. क्षेत्र के भगवान उच्च विद्यालय मैदान में रामचरित मानस व गीता विवेचना कार्यक्रम को लेकर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के सदस्यों व आशुतोष महराज के शिष्यों की एक बैठक आयोजित की गई. इसमें सदस्यों द्वारा आगामी 12 जनवरी से चार दिवसीय रामचरित मानस व गीता विवेचना कार्यक्रम आयोजन कराने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम […]

गोगरी. क्षेत्र के भगवान उच्च विद्यालय मैदान में रामचरित मानस व गीता विवेचना कार्यक्रम को लेकर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के सदस्यों व आशुतोष महराज के शिष्यों की एक बैठक आयोजित की गई. इसमें सदस्यों द्वारा आगामी 12 जनवरी से चार दिवसीय रामचरित मानस व गीता विवेचना कार्यक्रम आयोजन कराने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम की सफलता को लेकर सदस्यों द्वारा गहन मंथन की गयी व आयोजन की तैयारी को लेकर एकजुट हो कर कार्य करने का आह्वान किया. स्थानीय स्तर पर आयोजन की तैयारी का भार सदस्यों के बीच सौंपा गया. मौके पर गोपाल कृष्ण चैरसिया, राजकुमार खेतान, प्रदीप कुमार सिंह, नंदकिशोर प्रसाद, राजेश राज, रविन्द्र प्रसाद, प्रमोद यादव आदि ने कार्यक्रम को लेकर भगवान उच्च विद्यालय मैदान में भव्य पंडाल बनाने के साथ दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने व भोजन आदि की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक तैयारी पर भी चर्चा की. इस अवसर पर प्रदीप वैद्यारंजीत कुमार सहित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के दर्जनो सदस्य उपस्थित थे.पंचायत समिति की बैठकगोगरी. ट्रायसेम भवन में प्रखंड समिति सदस्य की बैठक आयोजित की गयी. बैठक का नेतृत्व बीडीओ रंजीत कुमार सिंह कर रहे थे. बैठक में बीडीओ ने हमारा गांव हमारी योजना की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने उपस्थित समिति सदस्यों को बीआरजीएफ योजना के तहत तीन योजना की मांग की. जो हमारा गांव हमारी योजना के तहत पंचायत में योजना का चयन कर दें. मौके पर जेई ने भी योजना चयन की जानकारी दी. बैठक में बीसीओ किसलय कृष आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें