फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते जिलाधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेरसदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार कोे पेंटावैलेंट टीका लांच किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर एवं वैक्सीन बॉक्स का रीबन काट कर किया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ जवाहर प्रसाद सिंह, स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक मो. नसीम, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामेश्वर महतो, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अताउर रहमान एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निरंजन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. उद्घाटन के उपरांत छ: माह के एक शिशु को एनएम द्वारा पेंटावैलेंट का टीका लगाया गया. साथ ही वहां पर मौजूद अन्य बच्चों का भी टीकाकरण किया गया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि बच्चों को लगने वाला यह टीका पांच बीमारियों से बचायेगा. इस वैक्सीन के प्रयोग से बच्चों को गला घोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाईिटस-बी एवं हिब जैसे खतरनाक बीमारी से बचाया जा सकता है. भारत के कुछ राज्यों में इस टीका का प्रयोग पूर्व से ही किया जा रहा है. जिसका नतीजा काफी अच्छा आ रहा है. आज से बिहार में भी इस टीका का प्रयोग आरंभ कर दिया गया है. इस टीके के प्रयोग से बच्चों को नौ के जगह मात्र तीन बार सूई लेना पड़ेगा. पेंटावैलेंट के प्रयोग से शिशु मृत्यु दर में व्यापक पैमाने पर कमी आयेगी. मौके पर चिकित्सक डॉ. सुशील झा, मुखिया खुर्शीद आलम, बीएमसी आफताब आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पेंटावैलेंट टीका का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन
फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते जिलाधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेरसदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार कोे पेंटावैलेंट टीका लांच किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर एवं वैक्सीन बॉक्स का रीबन काट कर किया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ जवाहर प्रसाद सिंह, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement