13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघर्ष के बदले जनता ने दिलायी जीत : माले

भाकपा माले की जीबी बैठक में 16 जनवरी की तैयारी पर चर्चाचित्र परिचय : 19 – बैठक में उपस्थित नेता व कार्यकर्ता गावां. बुधवार को गावां पंचायत भवन में प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव की अध्यक्षता में भाकपा माले की प्रखंड स्तरीय जीबी बैठक आयोजित की गयी. संचालन जिप सदस्य बैजनाथ यादव ने किया. बैठक में […]

भाकपा माले की जीबी बैठक में 16 जनवरी की तैयारी पर चर्चाचित्र परिचय : 19 – बैठक में उपस्थित नेता व कार्यकर्ता गावां. बुधवार को गावां पंचायत भवन में प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव की अध्यक्षता में भाकपा माले की प्रखंड स्तरीय जीबी बैठक आयोजित की गयी. संचालन जिप सदस्य बैजनाथ यादव ने किया. बैठक में सर्वप्रथम विस चुनाव में जीत की समीक्षा की गयी. खेसनरो निवासी अपहृत जैप के जवान की सकुशल रिहाई पर खुशी जतायी. साथ ही जवान की रिहाई अभियान में लगे पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. प्रखंड सचिव नागेश्वर ने कहा कि धनवार क्षेत्र की जनता ने भाकपा माले के संघर्षों के बदले जीत दर्ज करायी है. इस जीत का श्रेय उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता को देते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद पार्टी की जिम्मेवारियां और बढ़ गयी हैं. अब कार्यकर्ता और ज्यादा जिम्मेवारी के साथ क्षेत्र की समस्याओं के निदान का प्रयास करें. महेंद्र सिंह की दसवीं पुण्य तिथि पर चर्चा : बैठक में सोलह जनवरी को शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह की दसवीं पुण्य तिथि पर बगोदर में आयोजित होनेवाले शहादत दिवस की तैयारी की भी चर्चा हुई. गांव-गांव जाकर लोगों के बीच महेंद्र सिंह के संदेशों को पहुंचाने का निर्णय हुआ.मौके पर इनौस के प्रखंड अध्यक्ष रामलखन राम, पंसस उमेश साव, मुखिया दिनेश पांडेय, अभिमन्यु रजवार, राजकुमार यादव, आरती देवी, उपप्रमुख केदार यादव, विनोद साव, प्यारा सिंह, मो मुस्लिम, मो सफदर, लालू यादव, जागी यादव, मनोज यादव, अशोक मोदी, हरिशंकर यादव, महेन्द्र सोनी, सुरेश चौधरी, पवन चौधरी, अशोक यादव, अशोक मिस्त्री, शमशाद आलम, दुखन साहा, प्रभु यादव, केशो यादव, विजय यादव समेत दर्जनों की संख्या में माले कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें