पटनापटना यूनिवर्सिटी में एनएसस द्वारा स्वामी विवेकानंद की 152वीं जयंती के अवसर पर आयोजित अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव का आगाज बुधवार को हो गया. इसका आगाज बीएन कॉलेज में सिंगिंग कंपीटीशन व वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में स्पीच कंपीटीशन से हुआ. इसमें यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने भाग लिया. सिंगिंग कंपीटीशन में मगध महिला कॉलेज की सेतु सिंह फर्स्ट, बीएन कॉलेज के शुभम राज सेकेंड, पटना कॉलेज के रौशन कुमार मिश्रा थर्ड व वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज की स्वाती मिश्रा फोर्थ रही. प्रतियोगिता का संचालन शशि भूषण राय ने किया. मौके पर डॉ लालेश्वर प्रदास यादव, डॉ कनक वर्मा, व कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकिशोर प्रसाद मौजूद थे. स्पीच में मोना रही फर्स्टस्पीच कंपीटीशन में मोना फर्स्ट, रुपम सेकेंड, आलिशा भारीत व स्वपलम थर्ड हुई. वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में जज के रुप में मगध महिला कॉलेज के फिलॉसफी डिपार्टमेंट कीएचओडी प्रो सुधा सिन्हा रही. इसकी जानकारी कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी प्रो शशि प्रभा ने दी. आज पेंटिंग, क्वीज, निबंध व कविता कंपीटीशनइस अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव के दौरान गुरुवार को पटना सायंस कॉलेज में क्वीज, कला एवं शिल्प महाविद्यालय में पेंटिंग, वाणिज्य महाविद्यालय में निबंध व पटना कॉलेज में कविता कंपीटीशन होगा. वहीं नौ जनवरी को मगध महिला कॉलेज में रंगोली कंपीटीशन होगा. 10 जनवरी को पटना वीमेंस कॉलेज में नृत्य तो पटना लॉ कॉलेज में स्लोगन कंपीटीशन का आयोजन होगा.
BREAKING NEWS
गाने में सेतु, तो स्पीच में मोना रही फर्स्ट
पटनापटना यूनिवर्सिटी में एनएसस द्वारा स्वामी विवेकानंद की 152वीं जयंती के अवसर पर आयोजित अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव का आगाज बुधवार को हो गया. इसका आगाज बीएन कॉलेज में सिंगिंग कंपीटीशन व वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में स्पीच कंपीटीशन से हुआ. इसमें यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने भाग लिया. सिंगिंग कंपीटीशन में मगध महिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement