फोटो फारवार्ड ::::::::::::::::::::मोहिउद्दीननगर. विश्वनाथ रामबहादुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने साइकिल योजना की राशि बुधवार को नहीं बांटे जाने के क्रम में बवाल किया तथा मोहिउद्दीननगर-वाजिदपुर मुख्य पथ को करीब 45 मिनट तक जाम कर दिया. ये स्थिति तब उत्पन्न हुई जब एचएम ने प्रार्थना के बाद बैंक द्वारा राशि नहीं उपलब्ध होने के कारण आज बंटने वाली योजना की राशि के संदर्भ में छात्रों को जानकारी दी. बस इतनी ही बात सुनते छात्र उत्तेजित हो गये और मुख्य पथ को हयूम पाइप और लकडि़यों से अवरूद्घ कर दिया. स्थिति को नियत्रंण करने के लिए थाने क्षेत्र की पुलिस एएसइ अशोक सिंह के नेतृत्व में पहुंची . तब जाकर उत्तेजित छात्र शांत हुये. वहीं एचएम युगलकिशोर सिंह का कहना था कि पिछले दो दिनों से रोस्टर के अनुसार छात्र-छात्राओं के मध्य योजना की राशि का वितरण किया जा रहा है. विद्यालय के बैंक के खाते का संचालन सेंट्रल बैंक, मदुदाबाद से किया जाता है. जब मैं राशि निष्कासन करने के बैंक गया तो बैंक के प्रतिनिधियों ने राशि नहीं होने की बात की. इसी कारण बुधवार को योजना की राशि वितरण नहीं हो सका. भाजपा के नेता राजकपूर सिंह व विद्यालय के शिक्षकों को समझाने के बात उत्तेजित छात्र शांत हुये . तब जाकर मुख्य पथ पर आवागमन सामान्य हुआ. मौके पर विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार, विजय कुमार, डॉ0 संजय कुमार सुमन, डॉ0 अरूण कुमार पंकज, अरविन्द चौधरी, आदेशपाल अशर्फी ठाकुर आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
छात्रों ने हंगामा कर मुख्य सड़क को किया जाम
फोटो फारवार्ड ::::::::::::::::::::मोहिउद्दीननगर. विश्वनाथ रामबहादुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने साइकिल योजना की राशि बुधवार को नहीं बांटे जाने के क्रम में बवाल किया तथा मोहिउद्दीननगर-वाजिदपुर मुख्य पथ को करीब 45 मिनट तक जाम कर दिया. ये स्थिति तब उत्पन्न हुई जब एचएम ने प्रार्थना के बाद बैंक द्वारा राशि नहीं उपलब्ध होने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement