– गोड्डा के ऋषिकांत ने बनाये 20 रन, झटके दो विकेट-बने मैन ऑफ द मैच-आज होगा देवघर का मुकाबला साहिबगंज सेसंवाददाता, देवघरऋषिकांत के शानदार प्रदर्शन से गोड्डा ने छह विकेट से जामताड़ा को पराजित कर दिया. ऋषिकांत ने बल्ले व गेंद दोनों से विपक्षी टीम के खिलाडि़यों को परेशान किया. उसने बल्लेबाजी करते हुए 20 रनों का योगदान दिया. जबकि गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके. उसके हरफनमौला खेल प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. झारखंड क्रिकेट संघ के तत्वावधान में देवघर जिला क्रिकेट संघ के सौजन्य से कमलकांत नरौने स्टेडियम में आयोजित अंतर जिला अंडर-19 प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट में जामताड़ा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 94 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा. इसमें गुंजन ने 18, रमेश कुमार ने 15, अमन कुमार ने 11 व तालीब खान ने पांच रनों का योगदान दिया. गोड्डा की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुरेंद्र कुमार ने 12 रन देकर तीन, ऋषिकांत व सन्नी ने दो-दो तथा सिद्धार्थ ने एक विकेट झटके. दो विकेट रन आउट हुआ. जवाब में उतरी गोड्डा की टीम 17.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें मो बी अनवर ने 32, ऋषिकांत ने 20, रोशन ने 17 व संतोष विराट ने सात रनों का योगदान दिया. जामताड़ा की ओर से गेंदबाजी करते हुए बापी दत्ता ने 29 रन देकर दो विकेट, अंजनी कुमार ने एक विकेट तथा एक विकेट रन आउट हुआ. अजीत सिंह व संजय सिंह अंपायर, अमित तिवारी स्कोरर व प्रकाश कुमार पर्यवेक्षक की भूमिका में थे.
गोड्डा ने छह विकेट से जामताड़ा को हराया
– गोड्डा के ऋषिकांत ने बनाये 20 रन, झटके दो विकेट-बने मैन ऑफ द मैच-आज होगा देवघर का मुकाबला साहिबगंज सेसंवाददाता, देवघरऋषिकांत के शानदार प्रदर्शन से गोड्डा ने छह विकेट से जामताड़ा को पराजित कर दिया. ऋषिकांत ने बल्ले व गेंद दोनों से विपक्षी टीम के खिलाडि़यों को परेशान किया. उसने बल्लेबाजी करते हुए 20 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement