मेदिनीनगर. मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पलामू जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने निर्देश दिया कि शिक्षक नियुक्ति उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जल्द पूरा करें. मुख्य सचिव ने सरकारी विद्यालयों में बाल समागम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंधन व पेंटिगं व खेलकूद का आयोजन करने का निर्देश दिया है. ताकि सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाया जा सकता है. आरडीडीइ खगेंद्र कुमार ने बताया कि इसके लिए समय निर्धारित किया गया है.19 व 20 जनवरी को विद्यालय में प्रतियोगिता कराने का निर्देश दिया गया. 21 जनवरी को प्रखंड स्तर पर विद्यालय से चयन विद्यार्थियों का प्रतियोगिता कराया जायेगा. 29 व 30 जनवरी को जिलास्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. इसके लिए सभी विद्यालयों को निर्देश भेजा जायेगा. आरडीडीइ ने बताया कि शिक्षक नियुक्ति न्यायालय के आदेश के आलोक में किया जायेगा. इसके लिए डीएसइ को निर्देश दिया गया है.
मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
मेदिनीनगर. मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पलामू जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने निर्देश दिया कि शिक्षक नियुक्ति उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जल्द पूरा करें. मुख्य सचिव ने सरकारी विद्यालयों में बाल समागम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement