22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा प्रपत्र भरने में अधिक राशि छात्र-छात्राओं से लेने का विरोध अभाविप ने कॉलेजों को बंद कराया

तसवीर-8-कॉलेज को बंद कराते विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्रा घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहापरीक्षा प्रपत्र भरने के नाम पर 200 से 300 रुपया अधिक लिया जा रहा है बेगूसराय (नगर). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई के द्वारा इंटर परीक्षा प्रपत्र में छात्र-छात्राओं से अधिक राशि लेने को लेकर जीडी कॉलेज, एसबीएसएस कॉलेज, महिला […]

तसवीर-8-कॉलेज को बंद कराते विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्रा घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहापरीक्षा प्रपत्र भरने के नाम पर 200 से 300 रुपया अधिक लिया जा रहा है बेगूसराय (नगर). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई के द्वारा इंटर परीक्षा प्रपत्र में छात्र-छात्राओं से अधिक राशि लेने को लेकर जीडी कॉलेज, एसबीएसएस कॉलेज, महिला कॉलेज, आरसीएस कॉलेज, मंझौल में प्रदर्शन कर कॉलेज को बंद कराया. छात्रों के इस आंदोलन को लेकर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.इस मौके पर संगठन के प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि पूरे बिहार में सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों के द्वारा नामांकन, रजिस्ट्रेशन और विभिन्न योजनाओं में कॉलेज कर्मियों के द्वारा अधिक राशि ली जाती है. इसी विषय को लेकर छात्रों के द्वारा पूरे बिहार में आंदोलन किया जा रहा है. विद्यार्थी परिषद के छात्र इस तरह के कारोबार पर रोक लगाने की मांग कर रही है. अगर इस पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो छात्र आंदोलन को और तेज करेंगे. इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद कुमार एवं नगर सह मंत्री मृत्युंजय कुमार गोलू ने कहा कि जीडी कॉलेज, एसबीएसएस कॉलेज एवं एसके महिला कॉलेज में परीक्षा प्रपत्र भरने के नाम पर 200-300 रुपया अधिक लिया जा रहा है. वित्तरहित कॉलेजों में छात्रों से मनमाना राशि ली जा रही है. इस मौके पर एसबीएसएस कॉलेज के अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि शुल्क एवं अन्य मद में अधिक राशि ली जाती है लेकिन सुविधा के नाम पर कोई सुविधा नहीं मिल पाती है. इस मौके पर सुनील कुमार, ब्रजेश, सूरज, रोहित, राहुल, रौशन, अभिजीत समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें