कहा, अध्यादेश वापस नहीं लिया गया तो सड़क पर उतरेंगेराजनीतिक दलों से किया एकजुट होने का आग्रहवरीय संवाददातारांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार का भूमि अधिग्रहण अध्यादेश जन विरोधी है. इसका सबसे ज्यादा नुकसान झारखंड की जनता को होगा. पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री यादव ने कहा कि यह उद्योगपतियों के लिए तैयार किया गया अध्यादेश है. जो किसान और दलित विरोधी है. 2013 में यूपीए सरकार के समय भी एक बिल लाया गया था. उसमें कई गड़बडि़यां थी, लेकिन वह इससे अच्छा था. पहले किसानों और रैयतों की सहमति आवश्यक थी. लेकिन, नये अध्यादेश में कि सानों और रैयतों की सहमति जरूरी नहीं है. इसमें सिंचित भूमि लेने का भी प्रावधान किया गया है. पहलेवाले बिल में रेलवे व रक्षा के लिए जमीन अधिग्रहण की बात कही गयी थी. इसमें तो निजी कंपनियों और पीपीपी मोड पर देने के लिए भी सरकार जमीन का अधिग्रहण कर सकती है. नये अध्यादेश के मुताबिक सरकार को पंचायत और स्थानीय निकायों की सहमति लेने की भी जरूरत नहीं है. श्री यादव ने कहा कि सरकार ने इसे वापस नहीं लिया तो सड़क और सदन में विरोध किया जायेगा. सभी दलों से एकजुट होकर उन्होंने विरोध करने का आग्रह किया. श्री यादव ने कहा कि 17-18 जनवरी को होनेवाली पार्टी की बैठक में इस पर रणनीति भी तैयार की जायेगी.
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध जारी रहेगा : प्रदीप यादव
कहा, अध्यादेश वापस नहीं लिया गया तो सड़क पर उतरेंगेराजनीतिक दलों से किया एकजुट होने का आग्रहवरीय संवाददातारांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार का भूमि अधिग्रहण अध्यादेश जन विरोधी है. इसका सबसे ज्यादा नुकसान झारखंड की जनता को होगा. पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement