हुबली : कप्तान आर विनयकुमार, अभिमन्यु मिथुन और एस अरविंद की तेज गेंदबाजी की त्रिमूर्ति ने आज यहां तीन-तीन विकेट लेकर कर्नाटक को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच में जम्मू कश्मीर पर पारी और 30 रन से बड़ी जीत दिलायी.
जम्मू कश्मीर को पारी की हार से बचने के लिये 263 रन की जरुरत थी लेकिन इयानदेव सिंह के 94 रन के बावजूद उसकी पूरी टीम मैच के तीसरे दिन ही 233 रन पर आउट हो गयी. इयानदेव के अलावा सलामी बल्लेबाज आदिल रेशी (36) और कप्तान परवेज रसूल (25) ही कर्नाटक के गेंदबाजों का कुछ देर तक सामना कर पाये.
कर्नाटक ने इस तरह से अपना विजय अभियान जारी रखा है. उसकी लगातार चार मैचों में यह चौथी जीत है. उसे आज की जीत से सात अंक मिले और अब उसके कुल 25 अंक हैं. इससे ग्रुप ए में उसने अपने शीर्ष स्थान को और मजबूत कर दिया है.
दूसरी तरफ अपने पहले मैच में 40 बार के चैंपियन मुंबई को हराकर सनसनी फैलाने वाले जम्मू कश्मीर का इसके बाद लचर प्रदर्शन जारी है. उसे दूसरी हार का सामना करना पडा और उसके अब पांच मैच में दस अंक हैं.
जम्मू कश्मीर के बल्लेबाज यहां की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में नाकाम रहे और पहली पारी में उसकी टीम 160 रन पर आउट हो गयी थी. कर्नाटक ने इसके जवाब में रोबिन उथप्पा (156) के शतक की मदद से अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 423 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी.