सिडनी : मिशेल स्टार्क ने भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को आउट करने के बाद जिस तरह का जश्न मनाया उससे स्टीव स्मिथ खुश नहीं हैं और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने अपने गेंदबाजों से धैर्य रखने को कहा है.
सिडनी टेस्ट में मिशेल जानसन की जगह लेने वाले स्टार्क ने भारतीय पारी की तीसरी की गेंद पर विजय को विकेटकीपर ब्रेड हैडिन के हाथों कैच करा दिया था. बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इसके बाद विजय को घूरकर देखा और पारी की शुरुआत में ही सफलता का जश्न मनाते चिल्लाए और बार बार मुट्ठी को आसमान की ओर किया.
युवा कप्तान स्मिथ हालांकि अपने गेंदबाज के इस तरीके से प्रभावित नहीं हैं. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता है कि बल्लेबाज के आउट होने पर इस तरह का जश्न मनाना खेल का अच्छा हिस्सा है. मैंने नहीं देखा कि स्टार्क ने क्या किया.
मैं खुद की जश्न मनाने में व्यस्त था. लेकिन यह खेल का ऐसा हिस्सा नहीं है जिसे आगे बढाया जाए. मुझे भरोसा है कि अब से हम जब भी विकेट चटकाएंगे तो हमारे खिलाड़ी धैर्यवान रहेंगे. मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बल्लेबाज को इस तरह से विदा करने को रोकने की मांग की थी और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनसे सहमति जताई थी. पहले दो दिन भारतीय गेंदबाज शांत रहे लेकिन स्टार्क ने इस कडी को तोड दिया.