बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख जल्द ही एनिमेटेड अवतार में नजर आनेवाले हैं. शाहरूख का यह एनिमेटेड अवतार ‘अथर्वा-द-ऑरिजिन’ नाम की नॉवेल पर बन रही फिल्म के ट्रेलर में नज़र आया. फिल्म में शाहरुख मुख्य किरदार निभा रहे हैं. शाहरुख के फैंस भी उनकी इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित होंगे.
शाहरुख अपने इस नये अवतार में एक पौराणिक योद्धा की तरह सिर पर सीगों वाला मुकुट पहने हुए है. वे इस अवतार में पहाड़ों और चट्टानों के बीच खड़े नजर आ रहे हैं. यह रमेश थमिलमणि की ग्राफिक फिल्म है. इसमें मनुष्य की जीवन यात्रा का चित्रण किया गया है.
‘अथर्वा-द-ऑरिजिन’ एक योद्धा राजा के खतरनाक जानवरों और राक्षसों से अकेले लड़ी गई कहानी और एसकी कठिन यात्रा पर आधारित है. दर्शकों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि वे किंग खान को एक योद्धा के रूप में देखेंगे.