19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में खुशी, विकास की आस

ग्रामीणों की उम्मीद, गांव का विकास होगा, पेयजल की सुविधा होगी सिसई : विधायक दिनेश उरांव को विधानसभा स्पीकर बनाये जाने से सिसई प्रखंड में खुशी की लहर है. श्री उरांव का पैतृक गांव मुरगू अंबाटोली है. जहां लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. ग्रामीणों को उम्मीद व विश्वास है कि जिस तरह दिनेश […]

ग्रामीणों की उम्मीद, गांव का विकास होगा, पेयजल की सुविधा होगी
सिसई : विधायक दिनेश उरांव को विधानसभा स्पीकर बनाये जाने से सिसई प्रखंड में खुशी की लहर है. श्री उरांव का पैतृक गांव मुरगू अंबाटोली है. जहां लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
ग्रामीणों को उम्मीद व विश्वास है कि जिस तरह दिनेश उरांव विधायक बन कर स्पीकर बने हैं, उसी प्रकार गांव में भी खुशियां आयेगी. गांव का विकास होगा. लोगों को श्री उरांव से विकास की उम्मीद व आशा है. गांव के कलेश्वर उरांव, प्रेम उरांव, मंगी उरांव, मुन्ना उरांव व मनोहर कुमार लकड़ा ने कहा कि श्री उरांव अंबाटोली गांव में जन्मे और यहां से पढ़ लिख कर आगे बढ़े हैं. गांव का बेटा आज ऊंचे मुकाम पर पहुंच गया है. अब इच्छा है कि वह गांव का विकास करे.
गांव में पहुंच सड़क बने. एक साल से खराब पड़े ट्रांसफारमर को बदली किया जाये. बिजली नहीं रहने से परेशानी हो रही है. गांव में सात चापानल हैं, पर मात्र दो चापानल ठीक है. बाकी सभी खराब हैं.
15 साल से सामुदायिक भवन अधूरा : वर्ष 2000 में जब दिनेश उरांव सिसई सीट से विधायक बने थे, तो उन्होंने कई विकास के काम शुरू किये थे. उनके कार्यकाल में सामुदायिक भवन बनने का काम शुरू हुआ था, पर अभी तक अधूरा है. 15 साल हो गया. दिनेश उरांव के बाद किसी ने अधूरे सामुदायिक भवन को पूरा कराने का प्रयास नहीं किया. अब वे विधायक के बाद स्पीकर बने हैं. अधूरे भवन को पूरा होने की उम्मीद है.
एक साल से बिजली नहीं, पर मिल रहा बिल : दिनेश उरांव के पैतृक गांव अंबाटोली का ट्रांसफारमर एक साल से जला हुआ है.
लेकिन विभाग का कारनामा निराला है. बिजली नहीं रहने के बावजूद विभाग द्वारा गांव के उपभोक्ताओं को बिजली बिल भेजा जा रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विभाग से किया है. पर सुधार नहीं हुआ और न ही ट्रांसफारमर बदला गया है.
गरमी में गहरा जाता है पेयजल संकट : अंबाटोली गांव में गरमी में पेयजल संकट गहरा जाता है. एक हजार की आबादी में सात चापानल है. परंतु दो ठीक हैं. गरमी में यह भी बेकाम का हो जाता है. लोगों ने कहा कि बेटा विधायक बना है. अब वही खराब चापानल बनवायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें