लॉस एंजिलिस : पॉप गायिका शकीरा के आने वाले 11वें अलबम में उनके साथ रैपर इग्गी अजेलिया दिखेंगी. साथ ही मैक्सिको का रॉक बैंड माना और स्पेन के गीतकार अलियांद्रो सैंज भी इस अलबम को दिलकश बनाएंगे.
एसशोबिज की खबर के मुताबिक, अब तक इस अलबम का शीर्षक निर्धारित नहीं किया गया है लेकिन इसके इस साल बसंत के मौसम में रिलीज होने की संभावना है.
यह अलबम 37 वर्षीया शकीरा के पिछले खुद के नाम से आए अलबम के सेट की अगली कड़ी हो सकता है. हालांकि अभी तक शकीरा की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.फिलहाल शकीरा गर्भवती हैं और वह दूसरी बार फुटबाल खिलाडी गेर्राड पीक के बच्चे की मां बनने वाली हैं.