Advertisement
पैसा मांगने पर दिखाया जूता, मची अफरातफरी
गौनाहा : प्रखंड मुख्यालय स्थिति आरटीपीएस कार्यालय में जाति, निवास आदि अन्य प्रमाण पत्रों को बनाने में पैसा मांगने पर जदयू कार्यकत्र्ताओं ने कर्मी को जूता दिखाया. इसको लेकर बवाल हो गया और कुछ देर के लिए प्रखंड परिसर अफरातफरी मच गया. बवाल की सूचना पर पहुंचे बीडीओ ने आरटीपीएस कर्मी को जमकर फटकार लगायी […]
गौनाहा : प्रखंड मुख्यालय स्थिति आरटीपीएस कार्यालय में जाति, निवास आदि अन्य प्रमाण पत्रों को बनाने में पैसा मांगने पर जदयू कार्यकत्र्ताओं ने कर्मी को जूता दिखाया. इसको लेकर बवाल हो गया और कुछ देर के लिए प्रखंड परिसर अफरातफरी मच गया.
बवाल की सूचना पर पहुंचे बीडीओ ने आरटीपीएस कर्मी को जमकर फटकार लगायी और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.
जानकारी के अनुसार श्रीरामपुर गांव का एक आदमी मंगलवार को आरटीपीएस काउंटर पर जाति व निवास प्रमाणपत्र बनवाने गया. प्रमाणपत्र बनाने के लिए आरटीपीएस कर्मी ने 50 रूपये की मांग की. इसकी शिकायत उसने जदयू कार्यकत्र्ता पन्ना लाल साह से की. ग्रामीण की शिकायत सुनते ही जदयू कार्यकत्र्ता आरटीपीएस काउंटर पर पहुंचे और रुपये के बदले जूता खोल कर दिखाने लगे. जूता दिखाने को लेकर कर्मी व अन्य लोग आपस में भिड़ गए.
इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया. हंगामे की सूचना पर बीडीओ राजीव कुमार व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष पहुंचे. दोनों गुटों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement