14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि के लिए हंगामा

डुमरांव/सिमरी : अनुमंडल के सिमरी प्रखंड स्थित गायघाट पंचायत की सुदूर गांव इंगलिशपुर प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित छात्रों ने करीब एक घंटे तक विद्यालय परिसर में जम कर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार वर्ग तीन से पांच तक के छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक की राशि बांटी जानी […]

डुमरांव/सिमरी : अनुमंडल के सिमरी प्रखंड स्थित गायघाट पंचायत की सुदूर गांव इंगलिशपुर प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित छात्रों ने करीब एक घंटे तक विद्यालय परिसर में जम कर हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार वर्ग तीन से पांच तक के छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक की राशि बांटी जानी थी, लेकिन राशि सिर्फ छात्राओं के लिए ही आयी थी छात्रों के लिए नहीं. जबकि विद्यालय राशि लेने के लिए छात्र भी पहुंचे थे. छात्रवृत्ति राशि का जब वितरण विद्यालय में शुरू हुआ, तो पूर्व सचिव के लड़का भी छात्रवृत्ति राशि लेने के आगे आया. इस पर विद्यालय की प्राचार्या कंचन कुमारी ने कहा आप लोगों को राशि आज नहीं दी जायेगी. इतना सुनते ही छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
वहीं, छात्रवृत्ति राशि के वितरण को लेकर विद्यालय में छात्रों को भी बुलाया गया था, लेकिन राशि नहीं मिलता देख बच्चों का सब्र टूट गया और हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना मिलने पर अभिभावक विद्यालय पहुंचे और बच्चों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. विद्यालय में 55 हजार 800 रुपये वीसी वन व वीसी टू जाति की छात्राओं के लिए मिला था.
इसके पूर्व में भी स्कूल में तीन जनवरी को 54 हजार रुपये की राशि बांटी गयी है. विद्यालय के छात्र पवन कुमार, कमलेश कुमार, रमेश कुमार, प्रदीप कुमार आदि का कहना था कि विद्यालय में शिक्षक नहीं आते हैं. जिस वजह से पठन-पाठन में भी बाधा पहुंचती है.
वहीं, छात्र लालसा कुमारी, नेहा कुमारी, शंभा कुमारी, सोनाली कुमारी, सुगंधा कुमारी आदि का कहना है कि विद्यालय में एक माह में मात्र आठ दिन ही मध्याह्न् भोजन बनता है. छात्र-छात्राओं का कहना था कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनवाया जाता और नाह ही समय से योजनाओं की राशि वितरित की जाती है.
क्या कहतीं हैं प्राचार्या
प्राथमिक विद्यालय इंगलिशपुर की प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी ने कहा कि छात्रवृत्ति राशि को लेकर अभिभावकों द्वारा छात्र-छात्राओं को उकसाया गया है. जबकि इसके पूर्व पोशाक की राशि का वितरण शांतिपूर्ण तरीके से किया जा चुका है.
क्या कहते हैं बीइओ
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने इस बाबत बताया कि विद्यालय में हंगामा होने की सूचना मिली है़ इसकी जांच करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें