Advertisement
बाइक के धक्के से महिला की मौत
चाईबासा : पंड्राशाली के पास बाइक के धक्के से साइकिल सवार महिला शरद मुनी(42) की मौत हो गयी. घटना के बाद भाग रहे बाइक सवार खुंटी निवासी अनिल मेलगाडी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पेशे से टाइल्स मिस्त्री का काम करने वाले अभिराम पाल काम के लिये पत्नी […]
चाईबासा : पंड्राशाली के पास बाइक के धक्के से साइकिल सवार महिला शरद मुनी(42) की मौत हो गयी. घटना के बाद भाग रहे बाइक सवार खुंटी निवासी अनिल मेलगाडी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
पेशे से टाइल्स मिस्त्री का काम करने वाले अभिराम पाल काम के लिये पत्नी शरद मुनी के साथ चाईबासा आया हुआ था. काम समाप्त करने के बाद चाईबासा के पोस्ट ऑफिस चौक से बाईहातु के रोईडीह स्थित अपने गांव लौट रहा था.
इस दौरान पंड्राशाली से पहले लाइन होटल के पास पीछे से बाइक पर आ रहे अनिल ने उन्हें धक्का मार दिया था. दुर्घटना में दोनों पति-पत्नी घायल हो गये थे. इलाज के लिये सदर अस्पताल लाने के क्रम में शरद की मौत हो गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement