13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया राशि नहीं मिलने पर होगा आंदोलन

बिहारशरीफ (नालंदा) : मंगलवार को नालंदा जिला राइस मिलर संघ की एक बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक संघ के प्रधान कार्यालय 17 नंबर स्थित द हेवेन हाउस में संपन्न हुई. बैठक के दौरान वहां उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि जिले के मिलरों के हथालन व परिवहन की राशि परिवहनकर्ता के यहां बकाया है, जिसने […]

बिहारशरीफ (नालंदा) : मंगलवार को नालंदा जिला राइस मिलर संघ की एक बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक संघ के प्रधान कार्यालय 17 नंबर स्थित द हेवेन हाउस में संपन्न हुई.
बैठक के दौरान वहां उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि जिले के मिलरों के हथालन व परिवहन की राशि परिवहनकर्ता के यहां बकाया है, जिसने इससे जुड़े निगम कार्यालय की मिली भगत से घोटाला किया है. वर्ष 2013-14 की राशि भी हड़पने की साजिश की जा रही है.
पूर्व में जिला टास्क फोर्स एवं मिलरों के साथ संयुक्त बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया था कि जो मिलर हथालन एवं परिवहन कार्य स्वयं करेंगे, उनका भुगतान आठ दिनों के अंदर बिहार राज्य खाद्य निगम, नालंदा द्वाराकर दिया जायेगा,जबकि आज तक किसी भी मिलर को हथालन एवं परिवहन की राशि का भुगतान नहीं किया गया.
संघ ने इस संबंध में जिला प्रबंधक एवं परिवहन कर्ता से भी बात की थी, लेकिन दोनों ने कोरा आश्वासन देकर मिलरों को ठगने का काम किया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आज सभी उपस्थित मिलरों ने यह निर्णय लिया है कि लिखित आवेदन प्रबंधक एवं जिला पदाधिकारी को दे दिया जाये.
अगर 15 जनवरी तक इस संदर्भ में जिला प्रशासन तथा प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा सकारात्मक पहल कर मिलरों को बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाता है, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. इसमें सर्वप्रथम धरना, भूख हड़ताल तथा अंत में आत्मदाह भी किया जायेगा, क्योंकि परिवहन कर्ता द्वारा लगभग चार से पांच करोड़ रुपये मिलरों के हड़प लियेगयेहैं. इस बैठक में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार, सचिव अशोक कुमार, शकलदीप, उमा शंकर नंद किशोर प्रसाद, बबलू कुमार, मुन्नू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें