20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के प्रयास में सात हिरासत में

दरभंगा : जाले की बंधौली एसबीआइ शाखा में चोरी का प्रयास करने व तोड़फोड़ मामले में पुलिस अन्य जिलों में भी छापामारी कर गिरोह के सात लोगों को हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दरभंगा, मधुबनी व सीतामढ़ी के कई स्थानों […]

दरभंगा : जाले की बंधौली एसबीआइ शाखा में चोरी का प्रयास करने व तोड़फोड़ मामले में पुलिस अन्य जिलों में भी छापामारी कर गिरोह के सात लोगों को हिरासत में लिया है.
सूत्रों के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दरभंगा, मधुबनी व सीतामढ़ी के कई स्थानों पर छापामारी कर इनलोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की हिरासत में ये आये सातों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं इन गिरोह के अन्य लोगों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
बताया जाता है कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. इन गिरोह के सदस्यों ने कई जिलों में चोरी, लूटपाट व हत्या के मामलों में शामिल होने की बात कही है. वहीं दरभंगा में कई गांवों में हुए डकैती व लूटपाट की घटनाओं में इन गिरोह की संलिप्तता भी बतायी जा रही है. हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ बताने से परहेज कर रही है.
सूत्रों के अनुसार पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को भी सीतामढ़ी व मधुबनी में छापेमारी की है. बता दें कि जाले थाना क्षेत्र के बंधौली स्थित स्टेट बैंक की शाखा में 31 दिसंबर की रात अपराधियों ने ताला तोड़कर बैंक के लॉकर तक पहुंचा. उसने चोरी का प्रयास किया था. इसमें असफल रहने पर अपराधियों ने बैंक के भीतर जमकर उपद्रव किया. सुबह कुछ काम से बैंक पहुंचे एक व्यक्ति ने बैंक का ताला टूटा देख बैंक प्रबंधक को इसकी सूचना दी. तो मौके पर पहुंचे शाखा प्रबंधक अशोक नारायण ठाकुर ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने शाखा प्रबंधक के साथ बैंक का मुआयना किया. बैंक के अंदर का सारा सामान जहां-तहां बिखरा पड़ा था. कैश व गोल्ड लॉकर जमीन पर गिरे थे.
अपराधियों ने उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था. कंप्यूटर की बोर्ड व माउस भी इधर-उधर बिखरा था. शाखा प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि कैश लॉकर में रखे 27 लाख रुपये थे जो पूरी तरह सुरक्षित है.
घटना की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें