11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

44,000 उपभोक्ताओं की सब्सिडी राशि फंसी

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में इंडेन के करीब 44,000 उपभोक्ताओं ने पूरा पैसा देकर गैस सिलिंडर ले लिया है, लेकिन सब्सिडी की राशि उनके खाते में नहीं पहुंची है. दोनों जिलों में इंडेन की 21 एजेंसियों के करीब 2.43 लाख उपभोक्ता हैं. इनमें से 1.42 लाख ग्राहकों का डिस्ट्रीब्यूटर के पास लिंक जुड़ […]

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में इंडेन के करीब 44,000 उपभोक्ताओं ने पूरा पैसा देकर गैस सिलिंडर ले लिया है, लेकिन सब्सिडी की राशि उनके खाते में नहीं पहुंची है. दोनों जिलों में इंडेन की 21 एजेंसियों के करीब 2.43 लाख उपभोक्ता हैं. इनमें से 1.42 लाख ग्राहकों का डिस्ट्रीब्यूटर के पास लिंक जुड़ गया है.

वहीं 98 हजार ग्राहकों का बैंक में लिंक हो गया है. ऐसे में 44 हजार उपभोक्ताओं का बैंक से लिंक नहीं हो पाया है. बैंक से लिंक कराने वालों को सब्सिडी मिलनी शुरू हो गयी है. सब्सिडी नहीं पाने वाले ग्राहक लगातार बैंक और डिस्ट्रीब्यूटर का चक्कर लगा रहे हैं. बैंक-एजेंसी ऐसे ग्राहकों को आश्वासन दे रही है. एजेंसियों ने ग्राहकों (जिन्होंने आधार नहीं जमा किया है) को डिस्ट्रीब्यूटर के पास आधार की कॉपी जमा करने की अपील की है. वहीं आधार की कॉपी जमा कराते वक्त अपना बैंक एकाउंट नंबर, पास बुक की छायाप्रति और एक चेक क्रॉस किया हुआ जमा कराने को कहा गया है, इसके बाद एजेंसी ग्राहकों को बैंक से लिंक करायेगी.

ऐसे ग्राहक क्या करें
गैस एजेंसियों के प्रमुख ने बताया कि जिन्होंने पूर्व में गैस एजेंसी या फिर बैंक में आधार जमा करा दिया है. उनके मामले को वे टर्नअप नहीं करेंगे. जो ग्राहक पहली बार आधार जमा करायेंगे, उन्हें मदद की जायेगी. ऐसे ग्राहक अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी डिस्ट्रीब्यूटर के यहां जमा करायें. वहीं फोटो कॉपी पर अपना कंज्यूमर नंबर, एजेंसी का नाम, बैंक का नाम व ब्रांच का आइएफसी कोड और एकाउंट नंबर लिखें और एक कैंसल चेक की प्रति उसके संलग्न करें, ताकि नंबर मैच में किसी तरह की गलती न हो. चेक बुक नहीं है, तो वे पास बुक की फोटो कॉपी लगा दें.
‘‘एक जनवरी से गैस सिलिंडरों पर सब्सिडी मिलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जो ग्राहक बैंक से लिंक नहीं हो पाये हैं. उनके खाते में सब्सिडी की राशि नहीं जा रही है. इसके लिए बैंकों से अपील की गयी है कि वे जल्द लिंक कर सूचित करें. वहीं जिन लोगों ने खुद को एजेंसी-बैंक से लिंक नहीं कराया है, वे देर नहीं करें. 31 मार्च तक का सरकार ने ग्रेस पीरियड प्रदान किया है. -ताराचंद अग्रवाल, प्रवक्ता, जमशेदपुर रसोई गैस एजेंसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें