घटना के बाद पुल पर काफी संख्या में भीड़ जुट गयी थी. इधर सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गयी. पुलिस ने नितेश के परिवार वालों से पूछताछ की है. पुलिस के मुताबिक बेरोजगारी से तंग आकर नितेश खरकई पुल से कूदा. पुल से उसका बैग मिला है, जिसमें बायोडाटा, सटिर्फिकेट तथा अन्य कई दस्तावेज थे. मनीष कुमार उर्फ चारली ने बताया कि सुबह में नितेश आदित्यपुर एक कंपनी में नौकरी तलाशने के लिए निकला था.
Advertisement
बेरोजगारी से तंग बंटी नदी में कूदा
जमशेदपुर/आदित्यपुर: आदित्यपुर खरकई पुल से मंगलवार की सुबह 11.30 बजे के ओल्ड बारीडीह, कठजोड़ी रोड, क्वार्टर नंबर 6 निवासी नितेश कुमार उर्फ बंटी (24) नदी में कूद गया. जिस जगह में नितेश कूदा वहां पानी था ही नहीं. चट्टान से टकराने के कारण नितेश के सिर में गंभीर चोट लगी. उसके हाथ-पैर भी टूट गये. […]
जमशेदपुर/आदित्यपुर: आदित्यपुर खरकई पुल से मंगलवार की सुबह 11.30 बजे के ओल्ड बारीडीह, कठजोड़ी रोड, क्वार्टर नंबर 6 निवासी नितेश कुमार उर्फ बंटी (24) नदी में कूद गया. जिस जगह में नितेश कूदा वहां पानी था ही नहीं. चट्टान से टकराने के कारण नितेश के सिर में गंभीर चोट लगी. उसके हाथ-पैर भी टूट गये. खरकई नदी में नहा रहे परमानंद रजक ने लहुलुहान नितेश को बाहर निकाला. इसके बाद नितेश को उसका भाई टेंपो से इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल ले गया. जहां सीसीयू में इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बतायी है.
पिछले कई दिनों से तनाव में था नितेश
टाटा स्टील में कार्यरत नितेश के पिता सुरेन प्रसाद ने बताया कि नौकरी को लेकर नितेश पिछले कई दिनों से तनाव में था. घर में किसी चीज की कमी नहीं थी, लेकिन नितेश कुछ काम की तलाश में था. तीन दिन पूर्व भी वह नौकरी की तलाश में आदित्यपुर की एक कंपनी में गया था. मंगलवार की सुबह नाश्ता कर घर से आदित्यपुर के लिए निकला था. उसी दौरान नये खरकई पुल पर से नीचे की ओर छलांग लगा दिया.
पापा, मैं मां के पास जा रहा हूं
सुरेन प्रसाद ने बताया कि सुबह 10 बजे के लगभग आदित्युपर से नितेश ने पत्नी को कॉल किया. पत्नी सोयी थी, जिस पर बड़ा बेटा मनीष ने फोन रिसीव किया. कुछ देरी के बाद बहू ने नितेश से बाता की. कुछ देर के बाद दोबारा उसने मुङो फोन किया और कहा कि मै अपनी मां पुष्पा देवी के पास जा रहा हूं. उन्होंने नितेश को समझाया और कहा कि वह ऐसा क्यों कर रहा है. वह कहां है. उसने अपना पता खरकई पुल बताया, जिसके बाद बड़ा बेटा मनीष खरकई पुल गया.
..और मुङो देखते ही लगा दी छलांग
मनीष के मुताबिक वह नितेश के खरकई पुल पर खड़ा होने की सूचना पाकर पहुंच गया. उसने पुल पर अपने भाई को खड़ा देखा. मुङो देखते ही नितेश रेलिंग पर चढ़ा और छलांग लगा दी. वह चिल्लाते रहा कि भाई रुक जा, ऐसा मत कर, लेकिन उसने एक न सुनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement